How Can I Kill Bed Bugs in My House: अगर गलती से घर की सफाई में थोड़ी भी चूक रह जाए, को किटाणु और कीड़े-मकौड़े अपना आतंक मचाने लगते हैं। कुछ कीड़े तो ऐसे होते हैं, जो अपने ही घर में उठना बैठना भी मुश्किल कर देते हैं। इनकी वजह से हेल्थ की चिता भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इन्हीं में से एक है खटमल। अगर गलती से एक भी खटमल घर में घुस जाए, तो ये पूरे घर में फैल जाते हैं। खटमल बहुत ही तेजी से अपनी संख्या बढ़ाते हैं। ऐसे में इन्हें वक्त रहते भगाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
खटमलों को घर से भगाना आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको एक असरदार नुस्खे की जरूरत होगी। क्या आप सारे उपाय और केमिकल्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको खटमलों से छुटकारा नहीं मिला है? अब आपको एक देसी नुस्खे को आजमाना चाहिए। इस नुस्खे की मदद से आप खटमलों का खात्मा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पत्ते की जरूरत होगी, जो आपको आसपास आसानी से मिल जाएगा। आइए जानें, खटमल को जड़ से खत्म कैसे करें? u
क्या-क्या चाहिए?
- नीम के पत्ते
- कपूर
- डिटॉल
खटमल मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
खटमलों को मारने के लिए आप खुद ही घर पर एक दवा तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीम के ताजे पत्तों को तोड़कर सुखाना होगा। इसके बाद, इन्हें एक बर्तन में हाथों से क्रश कर लें। इस तरह से नीम के पत्तों का पाउडर तैयार हो जाएगा। इसमें कपूर की गोलियों को पीसकर डालें और ऊपर से इसमें छोड़ा-सा डिटॉल डाल लें। इस तरह से आपकी खटमल मारने वाली दवा बनकर तैयार है।
बिस्तर से खटमल कैसे निकालें?
अगर आपके बिस्तर में खटमलों ने घर बसा लिया है, तो आपको खटमलों को मारने वाली इस देसी दवा का इस्तेमाल करना होगा। इस दवा को अपने गद्दों पर लगाकर लें। बिस्तर के नीचे इसकी एक लेयर बिछा लें। इसके अलावा, कपड़ों और फर्नीचर में जहां भी आपको खटमल दिखें, वहां इसका छिड़काव कर दें। इसका लगातार कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करने पर आपको खटमलों से राहत मिल सकती है।
खटमल मारने के देसी उपाय
- खटमलों का जड़ से खात्मा करने के लिए कुछ दिनों तक लगातार गद्दों, बिस्तर और सारे कपड़ों को तेज धूप दिखाएं। धूप और हीट से खटमल दूर भागते हैं।
- जहां भी खटमलों के बिल या अड्डे हैं, वहां गरम पानी का छिड़काव करें।
- कपड़ों और चादरों को गरम पानी से धोएं। इससे खटमल दूर होंगे और इनसे होने वाले इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा।
यह भी देखें- खटमल का बढ़ गया है आतंक, इस एक घोल से मिलेगी राहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों