खटमल का बढ़ गया है आतंक, इस एक घोल से मिलेगी राहत

What instantly kills bed bugs: क्या आपके घर में भी गद्दों और फर्नीचर में खटमलों ने अपना परिवार बसा लिया है? अगर हां, तो आप इंटरनेट पर वायरल हो रहे, एक होममेड घोल की मदद से इस समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानें, खटमलों से राहत कैसे पाएं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-08, 14:50 IST
What is the main cause of bed bugs

How To Get Rid Of Bed Bugs: अगर घर के किसी कोने की सफाई में जरा भी चूक हो जाए, तो जगह-जगह किटाणु और गंदे कीड़े-मकौड़ों का आतंक मच जाता है। अगर इन्हें वक्त रहते कंट्रोल ना किया जाए, तो ये कई तरह की बीमारियों का भी कारण बन जाते हैं। इनसे ना केवल हेल्द बल्कि स्किन को भी दिक्कत होने लगती है। ऐसे ही खटमल भी घर के फर्नीचर, कपड़ों, गद्दों और दीवारों में भर जाते हैं। ये कीट ज्यादातर घर की अंधेरे वाली जगहों पर दिखते हैं।

खटमल दिखने में जितने गंदे होते हैं, उतने ही ये सेहत के लिए भी खराब माने जाते हैं। ये शरीर से खून चूस लेते हैं और इनकी वजह से स्किन पर कई तरह की दिक्कतें भी होने लगती हैं। अगर ये गद्दे में घर बसा लें, तो रातों की नींद उड़ सकती है। इनके काटने पर शरीर में चकत्‍ते तक आ जाते हैं। अगर आप भी खटमलों के आतंक से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे रामबाण उपाय के बारे में बताएंगे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानें खटमल भगाने वाले होममेड घोल के बारे में...

क्लीनर बनाने के लिए क्या चाहिए

naphthalene balls

  • एक बाल्टी
  • पानी
  • नेफथलीन बॉल्स (फिनाइल की गोली)
  • डेटॉल

कैसे बनाएं क्लीनर

इस हैक के लिए सबसे पहले एक सूती कपड़े में 5-6 फिनाइल की गोलियों को रखें और उसे अच्छे से लपेट लें। फिनाइल की गोलियों को बेलन की मदद से अच्छे से क्रश कर लें। इसे पीसकर अच्छा सा पाउडर बना लें। इस पाउडर को आधी बाल्टी पानी में मिला लें। लास्ट में इस पानी में डेटॉल मिला लें। इस तरह से आपका खटमल मारने वाला घोल तैयार हो जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल

how to use

तैयार किए हुए घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे घर के उन हिस्सों में छिड़के जहां भी खटमल का आतंक है। इसे सोफे और गद्दे पर भी स्प्रे करें। इंटरनेट पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस घोल के इस्तेमाल से आपको जल्दी ही खटमलों से राहत मिल सकती है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।

यह भी देखें- How To Kill Bed Bugs: खटमलों ने उड़ा दी है रातों की नींद? इन नुस्खों से करें इलाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP