Shami Plant Care Tips: उत्तर-प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इन दिनों गर्मी अपनी चरम-सीमा को पार करता हुआ नजर आ रहा है। घर से बाहर निकलते ही मानो ऐसा लगता है जैसे किसी ने जलती आग के चूल्हे के सामने तपने के लिए खड़ा कर दिया है।
गर्मी के प्रकोप को देखते हुए न केवल लोग अपना बल्कि अपनी बगिया में लगे पेड़-पौधों का भी खास ख्याल रख रहे हैं। लेकिन इस गर्मी में लाख पानी, खाद देने के बाद भी पौधे झुलस जा रहे हैं। अब ऐसे में जब पौधों को मुरझाते हुए देखते हैं, तो तमाम सवाल मन में आते हैं कि कैसे प्लांट की देखभाल की जाए।
ऐसे में यदि शनिदेव का प्रिय शमी पौधे आपने अपने गार्डन में लगा रखा और वह इन दिनों होने वाले 45 डिग्री जैसे तपने टेम्परेचर में सुखने लगा है, तो यह कई बार परेशानी का कारण बन जाता है।
पूजा वाले पौधों के सूखने पर लोगों के मन में कई शगुन-अपशगुन जैसी बातें आने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शमी के पौधे को धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव का आर्शीवाद माना जाता है। शनिवार को लोग पौधे की पूजा और दीपक जलाते हैं। अगर आपके यहां लगा शमी का पौधा तेज धूप के कारण सूखने लगा है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका ध्यान रखकर आप प्लांट को हरा-भरा रख सकती हैं।
गर्मी में कैसे रखें शमी पौधे का ख्याल?
शमी का पौधा कम पानी में चलने वाला प्लांट है। लेकिन तेज धूप और असमय देखभाल इसके स्वास्थ्य को खराब करने लगता है। बता दें कि लगातार तेज धूप, पानी की कमी या ज्यादा पानी की मात्रा से इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती है। लेकिन अगर आप पानी, खाद, कीटनाशक और गुड़ाई का ध्यान समय पर रखें तो इसे तेज धूप में भी हरा-भरा रख सकती हैं। यहां जानिए कब-कैसे और कितनी देखभाल पौधे के लिए सही-
इसे भी पढ़ें-Gardening tips: शमी के गमले में डालें बस एक चम्मच यह चीज, एक भी पत्ता पीला नहीं आएगा नजर
8 बजे से पौधे में डालें पानी
पौधे में हम सभी अधिकतर समय 9 बजे के बाद और शाम के समय पानी डालते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कम तापमान यानी सुबह जल्दी पौधे में पानी डालें। इससे पौधे को पानी सोखने का पूरा समय मिलेगा और वाष्पीकरण कम होगा। शाम को भी पानी दे सकती हैं, लेकिन सुबह का समय ज्यादा बेहतर है। मिट्टी के ऊपर थोड़ा-थोड़ा पानी देने के बजाय, इतना पानी दें कि वह जड़ों तक आसानी से पहुंच सके। इससे जड़ें गहराई तक विकसित होंगी और पौधे को सूखे से लड़ने में मदद मिलेगी। पानी डालने से पहले मिट्टी की नमी जरूर जांचे। ऐसा इसलिए क्योंकि ओवरवाटरिंग प्लांट को खराब कर सकता है।
छत के बजाय कम धूप वाली जगह पर रखें
शमी के पौधे को को 6-8 घंटे की धूप पसंद है। लेकिन दोपहर की सीधी धूप पत्तियों को जला सकती है। अगर संभव हो, तो प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां इसे सुबह की धूप आसानी से मिले। लेकिन दोपहर की धूप से बच सके। अगर आपके यहां पर बड़े प्लांट हैं, तो आप इसे पेड़ की छाया में या किसी शेड नेट के नीचे रखना भी एक अच्छा विकल्प है।
मल्चिंग और पत्तियों पर करें छिड़काव
शमी प्लांट को धूप से बचाने के लिए पौधे के चारों ओर 2-3 इंच मोटी सूखी पत्तियां, पुआल, लकड़ी के पतले टुकड़े या चिप्स को फैलाएं। मल्च मिट्टी की नमी को बनाए रखने में मदद करती है। साथ ही मिट्टी का तापमान कंट्रोल करती है और खरपतवारों को उगने से रोकती है। इसके साथ ही पत्तियों पर सुबह या शाम को हल्के पानी का छिड़काव कर सकती हैं। इससे पत्तियों को ठंडक मिलेगी और नमी बनी रहेगी। लेकिन यह केवल पत्तियों पर ही करें, मिट्टी को गीला न करें।
इसे भी पढ़ें-Shami plant: शमी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों