Best Homemade Fertilizer For Shami Plant: आमतौर पर शमी प्लांट का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ के लिए करते हैं। अब ऐसे में यह पौधा अधिकतर घरों में आसानी से लगा हुआ देखने को मिल जाता है। लेकिन शमी के पौधे में एक समस्या जो अमूमन देखने को मिलती है वह है पत्तियां का पीला पड़ना। इसके कारण कई बार प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है और नए पौधे को पनपने में दिक्कत होती है। कई बार यह परेशानी तेज धूप और बदलते मौसम के कारण होती है। अगर आपके घर में लगे शमी प्लांट में कुछ ऐसी समस्या देखने को मिल रही है, तो इसकी खास देखभाल की जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि पोषण और सही खाद पानी देने के बाद भी कई बार ये पौधे अक्सर मुरक्षा और उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगती है। इस लेख में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पौधे के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं उस चीज के बारे में और कैसे करें पौधे में इस्तेमाल-
शमी की पत्तियां अगर पीली पड़ गई हैं, तो क्या करें?
शमी के पौधे की पत्तियां अगर पीली या पीली पड़कर झड़ने लगी है, तो आप रसोई में रखी चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि चाय की पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन, टैनिन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधे की वृद्धि के लिए फायदेमंद होती है। साथ ही यह मिट्टी की नमी, गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-गर्मी में खाना चाहते हैं ताजी लौकी की सब्जी? जड़ के पास डालें यह 1 केमिकल-फ्री खाद, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी बेल
कैसे करें शमी के पौधे में चाय की पत्ती का इस्तेमाल?
शमी के पौधे को हरा-भरा और हेल्दी रखने के लिए अप्रैल के महीने में चाय की पत्ती वाला तरीका जरूर अपनाएं। इसके लिए सबसे पहले चाय की पत्ती को 1 लीटर पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर छिड़कें। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए चावल धुलने के बाद बचे हुए पानी को गमले में डाल सकती हैं।
दूसरा तरीका
शमी पौधे की पीली पत्तियों वाली समस्या को खत्म करने के लिए चाय की पत्ती को पानी में भिगोकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उसे छानकर चाय की पत्ती को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बनाएं। तैयार पाउडर को गोबर की खाद के साथ मिक्स करके मिट्टी की गुड़ाई कर डालें। ऐसा करने से शमी के पौधे को जरूरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे साथ प्लांट पत्तियां हरी-भरी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें-सूख रहे गुलाब के पौधे में भी जान डाल सकता है यह ट्रीक, माली ने बताया फिटकरी वाला सीक्रेट तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों