Aparajita Plant: जनवरी की ठंड से सूखने लगा है अपराजिता का पौधा, हरा-भरा रखने के लिए करें ये 4 काम

Aparajita Plant Leaves Turning Yellow: सर्दियों में अगर आप भी अपने अपराजिता के पौधे को जनवरी की ठंड से सूखने से बचाना चाहते हैं, तो आपको 4 खास टिप्स की मदद लेनी चाहिए। इन टिप्स की मदद से अपराजिता का पौधा खराब होने से बच सकता है। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-11, 18:30 IST
Aparajita Plant Leaves Turning Yellow

why my aparajita plant leaves turning yellow: आजकल लगभग हर कोई गार्डनिंग का शौक रखता है, लेकिन उन्हें पौधों की सही देखभाल करना ही नहीं आता। मौसम के साथ पौधों की देखभाल का तरीका भी बदलना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो इससे आपके पौधे खराब हो सकते हैं। अगर आप पौधे की सही केयर नहीं कर रहे हैं, तो कुछ वक्त के बाद ही गार्डन के पौधे बर्बाद होने लगेंगे। सर्दियों में मौसम में ऐसा सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।

सर्दियों के मौसम में पौधे निष्क्रिय अवस्था में चले जाते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ता है। अपराजिता का पौधा बहुत ही नाजुक होता है। सर्दियों में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आपको सर्दियों में अपराजिता के पौधे को बर्बाद होने से बचाने के लिए 5 काम जरूर करने चाहिए। इससे अपराजिता के पौधे की ग्रोथ भी बेहतर होगी। आइए जानें, जनवरी की ठंड में अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करें?

मल्चिंग से पौधे को दें गर्माहट

Provide warmth to plants through mulching

जनवरी में तापमान कम हो जाता है, इससे पौधों को नुकसान होने लगता है। ऐसे मौसम में पौधों की मल्चिंग करना बहुत ही जरूरी है। इससे पौधे के आसपास की नमी कम हो जाती है और मिट्टी का तापमान बना रहता है। मल्चिंग से जड़ों को पर्याप्त गर्माहट मिलती है। 3 से 5 इंच मोटी परत से मल्चिंग करें।

कब दें पौधों को पानी

When to water plants

सर्दियों में पौधों को रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं होती। इससे पौधे गल सकते हैं। ऐसे में मिट्टी जब तक पूरी तरह से सूख ना जाए, तब तक पानी ना डालें। पानी डालने से पहले देखें लें कि मिट्टी को पानी की जरूरत है या नहीं। मिट्टी की लेयर 2-3 इंच तक सूखी हो, तभी पानी डालें।

प्रूनिंग करना है जरूरी

ठंडी हवा से पौधे के पत्ते मुरझाने लगते हैं। पौधे के मुरझाए हुए पत्ते ऊर्जा और पोषक तत्व सोंख लेते हैं। इसकी वजह से पौधा धीरे-धीरे खराब होने लगता है। ऐसे में समय-समय पर पौधे की प्रूनिंग करते रहें। कैंची की मदद से सावधानी से पौधे की प्रूनिंग करें।

पौधे को सर्द हवाओं से बचाएं

protect the plant from cold winds

जनवरी की ठंड से पौधे खराब होने लगते हैं। पौधे को ठंड से बचाने के लिए उसे घर के अंदर रखें। अपराजिता के पौधे को धूप वाली जगह पर ही रखें। ओस से बचाने के लिए पौधे को आप शेल्टर के नीचे भी रख सकते हैं।

यह भी देखें- घर में वास्तु के अनुसार लगाएं इस एक फूल का पौधा, धन से भर जाएगी तिजोरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP