बिना पैसे खर्च किए तकिए की बदबू को चुटकियों में यूं कर सकते हैं दूर, जान लीजिए सबसे आसान तरीका

अगर तकिए से दुर्गंध आ रही है, तो महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में बताए गए कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप तकिए को ताजा और खूशबूदार बना सकते हैं।
how to take care of pillow with talcum powder

तकिए का इस्तेमाल रोजाना सोने के लिए किया जाता है। ऐसे में, उसमें पसीने, गंदगी और नमी के कारण बदबू आने लगती है। तकिए से आने वाली बदबू नींद के अनुभव को खराब कर सकती है। अगर तकिए से दुर्गंध आ रही है, तो महंगे क्लीनर या केमिकल्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू उपाय को अपनाकर आप बिना पैसे खर्च किए तकिए को ताजा और महकता हुआ बना सकते हैं।

अगर आपके तकिए से अजीब सी गंध आ रही है, तो बिना पैसे खर्च किए टैलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक सस्ता, आसान और प्रभावी तरीका है, जिससे तकिए को फ्रेश और महकदार बनाया जा सकता है। इसकी मदद से आप बिना किसी झंझट के चुटकियों में तकिए की बदबू को दूर कर चैन की नींद ले सकते हैं।

टैलकम पाउडर से तकिए की बदबू कैसे दूर करें?

how do i clean pillow at home

सीधा तकिए पर छिड़कें

  • सबसे आसान तरीका है कि आप तकिए के ऊपर हल्का सा टैलकम पाउडर छिड़क दें।
  • पाउडर तकिए की नमी को सोखकर फ्रेश खुशबू देगा।
  • रोजाना सोने से पहले इसे करने से तकिए में ताजगी बनी रहेगी।

तकिए को धूप में रखें और टैलकम पाउडर लगाएं

  • तकिए को धूप में 1-2 घंटे रखें, जिससे नमी और बैक्टीरिया खत्म हो जाएं।
  • अब तकिए पर थोड़ा सा टैलकम पाउडर छिड़कें और हल्के हाथ से मलें।
  • इससे तकिए में फ्रेशनेस बनी रहेगी और किसी भी तरह की गंध नहीं आएगी।

तकिए को धोने से पहले टैलकम पाउडर लगाएं

  • अगर तकिए को धोने जा रहे हैं, तो पहले थोड़ा टैलकम पाउडर छिड़कें और 30 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद तकिए को सामान्य तरीके से धो लें।
  • इससे तकिए की महक लंबे समय तक बनी रहेगी।

टैलकम पाउडर और बेकिंग सोडा का मिश्रण

pillow care tips

  • बेकिंग सोडा और टैलकम पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • इस मिश्रण को तकिए पर छिड़कें और 5-10 मिनट बाद ब्रश से साफ कर दें।
  • इससे तकिए में से बदबू तुरंत गायब हो जाएगी।

टैलकम पाउडर इस्तेमाल करने के फायदे

  • कम खर्च में असरदार उपाय – किसी महंगे स्प्रे या पाउडर की जरूरत नहीं।
  • बदबू को करता है गायब – नमी और बैक्टीरिया को हटाकर तकिए को फ्रेश बनाता है।
  • ताजगी और अच्छी खुशबू – तकिए में एक हल्की और सुखद महक बनी रहती है।
  • एलर्जी-फ्री तरीका – केमिकल बेस्ड डिओडराइजर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित।

इसे भी पढ़ें-टेलकम पाउडर की मदद से दूर कर सकते हैं अपनी ये 4 परेशानियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP