Laddu Gopal Bhog Vidhi: आप में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल होंगे। लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा को सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि उनकी सेवा में बहुत से नियमों का पालन करना पड़ता है।
अगर घर में एक से ज्यादा लोग हैं तब तो सेवा के नियमों का पालन आसानी से हो जाता है लेकिन अगर आप घर में अकेले हैं और लड्डू गोपाल की सेवा की बात आ जाए तो नियमों में पालन मुश्किल हो जाता है।
विशेष रूप से पीरियड्स के दौरान महिलाओं के लिए लड्डू गोपाल की सेवा और उन्हें भोग लगाना मुश्किल हो जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मासिक धर्म में लड्डू गोपाल को भोग कैसे लगाएं।
मासिक धर्म के दौरान लड्डू गोपाल को भोग लगाना बहुत आसान है। सबसे पहले मासिक धर्म के दौरान सुबह स्नान कर लें। फिर मंदिर से थोड़ी दूरी पर आसन बिछाएं। ध्यान रखें कि आसन पूजा वाला नहीं होना चाहिए बल्कि अलग से दूसरा आसन हो।(पीरियड्स के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिये)
यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: घर में किस धातु के बने लड्डू गोपाल रखें
इसके बाद परात लेकर मिट्टी से लड्डू गोपाल बनाएं और फिर उन्हें दूध से स्नान कराएं। फिर दूध और मिट्टी के मिश्रण को तुलसी के पौधे में दाल दें और मंदिर से थोड़ी दूरी पर चौकी रखें और उस पर लाल, पीला, हरा आदि रंग का कपड़ा बिछाएं।
इसके बाद भोग की थाली लेकर आएं और उसे उस चौकी पर रख दें। मानसिक रूप से फिर लड्डू गोपाल का ध्यान करें और उन्हें भोग पाने के लिए कहें। थाली को एक स्वच्छ कपड़े से ढक कर वहीं रखे रहने दें ताकि लड्डू गोपल भोग पा सकें।(लड्डू गोपाल मंत्र)
यह भी पढ़ें: सप्ताह के सातों दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग
इसके बाद तकरीबन आधा घंटे बाद आकर भोग उसार लें और उसी भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण करे लें। जिस प्रकार हमारे शास्त्रों में मानसिक जाप का बहुत महत्व माना गया है ठीक वैसे ही मानसिक भोग लगाना भी उत्तम माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल हैं तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि मासिक धर्म यानी कि पीरियड्स में लड्डू गोपाल को कैसे भोग लगाना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।