फेडेड हो गई है काली जींस? इस तरीके से घर में ही कर सकते हैं डाई

अगर आपके ब्लैक जींस का रंग भी उतर गया है और आप इसे वापस नया बनाना चाहती हैं, तो यहां देखिए घर पर डाई करने का सबसे आसान तरीका।

how to make your faded jeans black at home

ब्लैक जींस लगभग हर महिलाओं की पहली पसंद होती है। क्योंकि, इसके साथ कंट्रास्ट करने के लिए बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह लाइट या डार्क हर रंग के टॉप के साथ आसानी से मैच कर जाता है। यही कारण है कि ब्लैक जींस हर वार्डरोब आपको देखने को मिल जाता है। हालांकि, इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि यह कुछ दिनों में ही फेड होने लगते हैं। बार-बार धोने और तेज धूप में सुखाने से भी ब्लैक जीन्स का रंग तेजी से उतरने लगता है। जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है और आप उसे फिर से नए जैसा करना चाहती हैं, तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। दरअसल, यहां हम ब्लैक जींस को डाई करने की ट्रिक बताने वाले हैं।

जींस डाई करने के लिए जरूरी सामान

how to dye black jeans

  • ब्लैक डाई कलर
  • रबर ग्लव्स
  • टब
  • नमक
  • वुडन स्पून
  • लिक्विड डिटर्जेंट

ब्लैक जींस को घर पर कैसे करें डाई?

how to dye black jeans at home

  • फेडेड ब्लैक जींस को रंग को दोबार ब्लैक करने के लिए अगर आप उसे डाई करने की सोच रही हैं, तो आगे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • डाई करने के लिए आपको सबसे पहले एक टब में गर्म पानी डालना है। ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा गर्म न हो।
  • इसके बाद, इसमें डाई कलर और आधा चम्मच नमक डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह वुडन स्पून की मदद से मिला दें।
  • फिर, जींस को तैयार किए गए मिश्रण में डाल दें।
  • अब, हर थोड़ी देर में वुडन स्पून की मदद से जींस को उलटते रहें, ताकि जींस पर समान रूप से कलर चढ़े।
  • इस तरह घोल में जींस को 30 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद जींस को घोल से बाहर निकालकर अच्छी तरह से निचोड़ लें।
  • फिर, एक टब में ठंडे पानी और लिक्विड डिटर्जेंट डालकर जींस को अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर उसे सुखा लें।

इन बातों का रखें ध्यान

how to dye black jeans again

  • जींस को डाई करते वक्त आप अपनी हाथों में ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके हाथों पर रंग नहीं लगेगा।
  • डाई किए हुए जींस को कभी भी धूप में न सुखाएं। इससे आपके जींस का कलर उड़ सकता है।
  • गर्म पानी में डाले गए डाई कलर को डायरेक्ट हाथों से न छुएं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं इन 11 तरह की जीन्स के बारे में?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP