अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर आप भी अपने ऑफिस की महिलाओं के लिए कुछ खास करके उन्हें खुश कर सकती हैं। 1910 से ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास तरीके से मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने कर्मचारियों को इस साल खुश करना चाहते हैं तो अपने ऑफिस में 8 मार्च के दिन कुछ खास चीजों को बंदोबस्त कर सकते है।
ट्रिप प्लान करें
अगर आपके ऑफिस में महिला कर्मचारी ज्यादा नहीं है तो आपको अपने ऑफिस के बगल में ही कही ट्रिप पर जाना चाहिए। इससे आपकी ऑफिस की महिलाओं को काफी अच्छा लगेगा। कोशिश करें की इस ट्रिप के बारे में पहले से प्लान कर लें। ताकि सभी महिलाएं अपने घर पर इसकी इजाजत ले सकें।
गिफ्ट दें
आप अपने ऑफिस के महिला कर्मचारी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गिफ्ट भी दे सकते हैं। जरूर नहीं कि गिफ्ट महंगा हो आप उन्हें चॉकलेट या फिर पेन और डायरी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके ऑफिस की महिलाओं को काफी ज्यादा अच्छा लगने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें-Women's Day 2024: महिला दिवस पर देखें नारी सशक्तिकरण पर आधारित ये खास फिल्में
गुलाब दें
इस दिन को आप खास बनाने के लिए सभी महिला कर्मचारी को एक गुलाब देकर भी उनका दिन खास बना सकते है। कई कंपनियों का ज्यादा बजट नहीं होता है ऐसे में वह इस दिन महिलाओं को खास फील कराने के लिए उनके डेस्क पर एक गुलाब रख दें। ताकि उनकी पार्टनर को अच्छा फील हो सकें।
इसे जरूर पढ़ें-Women's Day Gift Ideas: महिला दिवस पर अपनी वाइफ को दें ये खास तोहफे
कुछ गेम प्लान करें
ऑफिस में जब भी कुछ गेम होता है तो लड़कियों से ज्यादा हिस्सा लड़के लेते हैं। हालांकि आपको अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर ऑफिस की महिलाओं के लिए गेम प्लान करना चाहिए। ताकि उस दिन महिलाएं काम से थोड़ा ध्यान हटाकर वह कुछ फन एक्टिविटी कर सकें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों