बच्चों का पढ़ाई में ध्यान न लगना बिल्कुल एक आम समस्या है। आप खुद ही अपने बचपन को याद कर लीजिए, जहां पढ़ने के बजाय सिर्फ खेलने और कूदने का मन करता था, पढ़ाई का मतलब बस स्कूल के होमवर्क पूरे करना और वो भी केवल उसी टीचर के जो स्ट्रिक्ट होते थे। वरना ऐसे तो पढ़ाई का मन कभी नहीं होता था। ऐसा ही हाल आज भी बच्चों में होता है। हालांकि, अगर आपके बच्चे बिल्कुल भी पढ़ाई करना नहीं चाहते हैं, तो यह थोड़ी समस्या का कारण बन सकती है।
बच्चों का पढ़ाई में कई बार फोकस इसलिए भी नहीं हो पाता है क्योंकि उनके दिमाग में ध्यान भटकाने वाली चीजें जैसे- मोबाइल, टीवी, वीडियो गेम्स आदि ज्यादा रहती हैं। इसके अलावा, अनुशासन और रूटीन की कमी, पढ़ाई के लिए सही जगह और सेटअप न होना, विषय कठिन लगना या समझ में न आना आदि वजह भी हो सकती है। हालांकि, इसे सही तरीके से हल किया जा सकता है। हर बच्चे की समस्या अलग होती है, इसलिए सही कारण समझकर ही समाधान निकालना बेहतर होता है। अगर आपका बच्चा पढ़ाई में फोकस नहीं कर पा रहा है, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स अपनाकर उनके अंदर स्टडी को लेकर दिलचस्पी जगा सकते हैं।
पढ़ाई का सही माहौल तैयार करें
बच्चे की स्टडी टेबल पर कम से कम चीजें रखें। शोर-शराबे से दूर, एक शांत वातावरण बनाएं। रोशनी और वेंटिलेशन का सही इंतजाम करें। अगर बच्चा पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहा है, तो उससे कारण पूछें। हो सकता है कि उसे किसी विषय में दिक्कत हो रही हो, तो उसकी मदद करें।
डेली रूटीन सेट करें
पढ़ाई, खेल और आराम के लिए एक निश्चित समय तय करें। हर दिन एक निश्चित समय पर पढ़ाई करने की आदत डालें। इस बीच उन्हें छोटे-छोटे ब्रेक दें। लंबे समय तक लगातार पढ़ने के बजाय, 25-30 मिनट की स्टडी के बाद 5-10 मिनट का ब्रेक दें। इससे मानसिक थकान नहीं होगी और फोकस बेहतर होगा।
मनपसंद तरीकों से पढ़ाई कराएं
अगर बच्चा पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहा है, तो ऑडियो-वीडियो, फ्लैश कार्ड, गेम्स आदि का इस्तेमाल करें। स्टोरीटेलिंग के जरिए कठिन विषयों को समझाएं। बच्चे को पढ़ाई के लिए डांटने या जबरदस्ती करने की बजाय, उसे समझाएं कि पढ़ाई क्यों जरूरी है। छोटे-छोटे लक्ष्यों पर इनाम दें, जैसे- अच्छे से पढ़ाई करने पर पसंदीदा स्नैक या खेलने का समय बढ़ाना।
इसे भी पढ़ें-छोटे बच्चों के लिए स्कूल चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान? ये टिप्स आएंगे काम
फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा दें
दिन में कम से कम 30-40 मिनट का आउटडोर गेम खेलना जरूरी है। योग, ध्यान (मेडिटेशन) और एक्सरसाइज से बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है। इससे मन भी शांत रहेगा और पढ़ाई के प्रति उनका इंटरेस्ट भी जाग सकता है।
इसे भी पढ़ें-स्कूल से आते ही थका-थका महसूस करते हैं बच्चे? इन तरीकों से चुटकियों में कर सकते हैं उनका मूड फ्रेश
पर्याप्त नींद और सही डाइट दें
बच्चों को 8-10 घंटे की अच्छी नींद जरूरी है। जंक फूड से बचाकर हेल्दी डाइट दें, जिससे उनकी एकाग्रता बनी रहे। अगर इन तरीकों को अपनाया जाए, तो बच्चा धीरे-धीरे पढ़ाई में फोकस करने लगेगा और उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
इसे भी पढ़ें-इन गलतियों के कारण हो सकता है आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस लो, दिखें ये लक्षण तो ऐसे करें अपने आप में सुधार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों