छत के गार्डन में बार-बार खाद डालने से हो गई हैं परेशान? ये फ्री जुगाड़ देगा हमेशा के लिए समाधान

पौधों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण की जरूरत होती है। लेकिन लगातार खाद डालना परेशान कर देने वाला काम हो सकता है। खास तौर से जब समय की कमी और ढेर सारे गमले हो। यहां आज हम आपको एक ऐसे फ्री वाले जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से बच सकती हैं।
plastic bottle jugad in garden area

Gardening Tips: बागवानी करने का शौक कहीं न कहीं हम सभी को होता है। लेकिन पौधों को हरा-भरा और हेल्दी रखने के लिए उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। फिर चाहे पानी डालने का समय हो या समय-समय पर खाद-कीटनाशक या उनकी छंटाई और गुड़ाई करना हो। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस और घर के कामों के बीच प्लांट्स के लिए समय न मिल पाना कई बार मुश्किल बन जाता है। खासतौर पर जब बात आती है बार-बार खाद डालने के बारे में हो। हर हफ्ते पौधों के गमले की गुड़ाई करते हुए खाद मिलाने में न केवल मेहनत बल्कि समय भी लगता है। ऊपर से गर्मी, धूप और पानी की किल्लत में पौधों का हालत और भी नाजुक हो जाती है। इन दिक्कतों की वजह से कई बार लोग चाहते हुए भी प्लांट्स नहीं लगाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ तरीके या जुगाड़ लगाकर अपने बगीचे में फूल और सब्जियों के पौधे लगा सकती हैं।

गर्मी में पानी से लेकर ड्रिंक्स की बोतल पूरे घर में इधर-उधर पड़ी रहती है। बार-बार खाद डालने की समस्या में बोतल आपकी मदद कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको अपने बगीचे में खाद डालने का समय नहीं मिल रहा है, तो कैसे प्लास्टिक की बोतल वाला जुगाड़ इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

पौधों के लिए बड़े काम का है ये जुगाड़

self composting system at home

बगीचे में लगे पौधों को हरा-भरा रखने के लिए जितना जरूरी रोजाना पानी डालना है। उतना ही अहम समय-समय पर मिट्टी को खाद की पूर्ति करना। लेकिन कई बार समय न मिल पाने के कारण या याद न रहने के कारण हम पौधे में पानी तो प्रतिदिन डालते हैं। लेकिन खाद डालने में देरी या भूल जाते हैं। अब ऐसे में आपको बता दें कि आप प्लास्टिक बोतल वाला जुगाड़ लगा सकती हैं। बता दें कि इस तरीके से आपके प्लांट को बराबर पोषक तत्व मिलते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-तुलसी में नहीं आ रहे हैं बड़े-बड़े पत्ते? इस 1 रुपये की चीज का करें इस्तेमाल...घना हो जाएगा पौधा

कैसे बनाएं फ्री सेल्फ कंपोस्ट बिन?

how to compost in plastic bottle

क्या हो, अगर पौधे को बिना खाद डाले बराबर कंपोस्ट मिलता रहे। यकीनन इसे पढ़ने के बाद आपको थोड़ी हैरानी हो। लेकिन आपको बता दें कि आप प्लास्टिक बोतल के ऊपर के हिस्से को काटने के बाद इसे फ्री कंपोस्ट बिन बना सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसे बनाने का पूरा प्रोसेस

  • पौधों को अपने आप खाद मिलता रहे, इसके लिए सबसे पहले एक प्लास्टिक बोतल लें।
  • इसके बाद पीछे वाले हिस्से को ढक्कन जैसा काटें।
  • अब छोटे वाले ढक्कन की तरह बोतल में कांटे वाले चम्मच की मदद से मीडियम साइज (ध्यान रखें बहुत बड़े या एकदम छोटे न हो) के होल करें।
  • होल करने के बाद बोतल को मिट्टी में आधे से कम हिस्सा गाड़ दें।
  • अब एक लेयर कंपोस्ट और इसके बाद किचन वेस्ट इस तरीके से दो से तीन परत बनाकर ऊपर पुरानी खाद डालकर बंद कर दें।
  • इस तरीके से पौधे को बराबरा पोषक तत्व मिलता रहेगा।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में पानी देने के बाद भी सूखने लगा है पौधा? जानिए इस मौसम में मल्चिंग क्यों है जरूरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP