herzindagi
How to Create a Rental Agreement Online On Phone

फोन से रेंट एग्रीमेंट कैसे बनाएं? अब आसानी से मिल सकता है E-Stamp Paper...जान लीजिए सबसे आसान तरीका

How to Create a Rental Agreement Online On Phone: क्या आपको भी अपना रेंट एग्रीमेंट बनवाना है, लेकिन दफ्तरों के चक्कर लगाने का वक्त नहीं है? आप अपने फोन से ही रेंट एग्रीमेंट बना सकते हैं। यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। आइए जानें, फोन से रेंट एग्रीमेंट कैसे बनता है? फोन से रेंट एग्रीमेंट बनाने का प्रोसेस क्या है? 
Editorial
Updated:- 2025-07-23, 16:55 IST

How to Make an Rental Agreement Online On Phone: डिजिटल इंडिया की मुहिम के साथ बहुत से सरकारी काम आसान हो चुके हैं। सबकुछ डिजिटल होने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने का टेंशन कम हो चुका है। एफिडेविट, एग्रीमेंट या सेल्फ डिक्लेरेशन बनवाने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों और नोटरी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही मिनटों में इन कामों को निपटा सकते हैं। 

अब आप फोन की मदद से ही घर बैठे सरकारी मान्यता प्राप्त e-Stamp Paper बनवा सकते हैं। डिजिटल प्रोसेस से समय की बचत होगी, साथ ही इससे डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से वैध और सुरक्षित बनेंगे। इसी तरह से आप फोन पर ही रेंट एंग्रीमेंट भी बनवा सकते हैं। आइए जानें, फोन से रेंट एग्रीमेंट कैसे बनवाएं?

यह भी देखें- किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत

ई स्टांप पेपर क्या होता है?

ई स्टांप पेपर डिजिटल स्टांप पेपर होते हैं, जिन्हें कानूनी या वित्तीय डॉक्यूमेंट को वैध बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट के जरिए बनवा सकते हैं। इसे स्टांप पेपर का डिजिटल वर्जन माना जाता है। 

एग्रीमेंट और एफिडेविट फोन से कैसे बनाएं?

How to make agreement and affidavit from phone

  • अगर आप भी फोन की मदद से अपना रेंट एग्रीमेंट बनवाना चाहते हैं, तो आपको shcilestamp.com की साइट पर विजिट करना होगा। इसके अलावा, आप राज्य सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इन साइट्स पर आपको डिजिटल स्टांप पेपर की सुविधा मिल जाएगी। 
  • साइट ओपन करके अपने राज्य को सिलेक्ट करें। हर राज्य में स्टांप ड्यूटी अलग होती है। अब अपनी भाषा का चुनाव करें। 
  • अगले टैप में e-Stamping Services या फिर Generate e-Stamp Certificate के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद फॉर्म ओपन होगा। 
  • फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें। इसके बाद, आपको अपने डॉक्यूमेंट के प्रकार के हिसाब से स्टांप पेपर की राशि का भुगतान करना होगा। 
  • राशि आपके डॉक्यूमेंट पर निर्भर करती है। इस राशि का भुगतान आप नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकते हैं। 
  • पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने पर आपको अपने डॉक्यूमेंट का पीडीएफ मिलेगा। उसे डाउनलोड कर लें। इस तरह से आपका रेंट एग्रीमेंट बनकर तैयार हो जाएगा। 

ई स्टांप पेपर कहां इस्तेमाल होते हैं? 

Where are e stamp papers used

ई-स्टांप पेपर्स का इस्तेमाल कई सरकारी कामों के लिए किया जाता है। इनका इस्तेमाल एफिडेविट, रेंट एग्रीमेंट, पावर ऑफ अटॉर्नी, सेल डीड और कोर्ट कचहरी के कामों में किया जाता है। ऑनलाइन बने स्टांप पेपर को वैध और सुरक्षित माना जाता है। 

यह भी देखें- Rent Agreement: रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन खास बातों का रखना चाहिए ध्यान

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।