How to Make an Rental Agreement Online On Phone: डिजिटल इंडिया की मुहिम के साथ बहुत से सरकारी काम आसान हो चुके हैं। सबकुछ डिजिटल होने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने का टेंशन कम हो चुका है। एफिडेविट, एग्रीमेंट या सेल्फ डिक्लेरेशन बनवाने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों और नोटरी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही मिनटों में इन कामों को निपटा सकते हैं।
अब आप फोन की मदद से ही घर बैठे सरकारी मान्यता प्राप्त e-Stamp Paper बनवा सकते हैं। डिजिटल प्रोसेस से समय की बचत होगी, साथ ही इससे डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से वैध और सुरक्षित बनेंगे। इसी तरह से आप फोन पर ही रेंट एंग्रीमेंट भी बनवा सकते हैं। आइए जानें, फोन से रेंट एग्रीमेंट कैसे बनवाएं?
यह भी देखें- किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
ई स्टांप पेपर डिजिटल स्टांप पेपर होते हैं, जिन्हें कानूनी या वित्तीय डॉक्यूमेंट को वैध बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट के जरिए बनवा सकते हैं। इसे स्टांप पेपर का डिजिटल वर्जन माना जाता है।
ई-स्टांप पेपर्स का इस्तेमाल कई सरकारी कामों के लिए किया जाता है। इनका इस्तेमाल एफिडेविट, रेंट एग्रीमेंट, पावर ऑफ अटॉर्नी, सेल डीड और कोर्ट कचहरी के कामों में किया जाता है। ऑनलाइन बने स्टांप पेपर को वैध और सुरक्षित माना जाता है।
यह भी देखें- Rent Agreement: रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन खास बातों का रखना चाहिए ध्यान
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।