खीरे का सलाद बनाने के बाद छिलके को फेंके नहीं, इस तरीके से बनाएं ऑर्गेनिक खाद

खीरे के छिलके को अगर आप भी फेंक देते हैं, तो रुक जाइए। आप इससे अपने पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में भी छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं।

cucumber peel uses in hindi

खीरे के छिलके को हटाकर इसे पीस-पीस काटकर सलाद के रूप में तो सभी खाते हैं। लेकिन, छिलके को निकालने के बाद अक्सर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। हालांकि, इनमें मैग्नीशियम, पोटेशियम और सिलिका जैसे कई मिनरल्‍स होते हैं, जो आपके अन्य कामों में फायदेमंद साबित होते हैं। यह त्वचा से लेकर पौधों की अच्छी ग्रोथ तक में मददगार होते हैं। पर, आज हम बात कर रहे हैं इससे पौधों को मिलने वाले फायदे के बारे में।

दरअसल, आप खीरे के छिलके की मदद से घर पर ही ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही साथ आपके पौधों के लिए नेचुरल फर्टिलाइज भी बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन, यह कैसे संभव है और छिलके की मदद से खाद कैसे बनाया जाता है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

खीरे के छिलके से बनाएं खाद (How To Make Natural Fertilizer From Cucumber Peel)

cucumber peel benefits

  • खीरे के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको खीरे के छिलके को इकट्ठा करके उसे धूप में सुखा लेना है।
  • छिलके के अंदर की सारी नमी निकलने के बाद इसे एक बर्तन में रख कर जला दें।
  • इसके बाद इससे बनने वाले राख को इकट्ठा कर लें।
  • अब, इस राख को आप फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खीरे के छिलके से बने खाद के फायदे( Cucumber Peel Benefits In Hindi)

cucumber peel fertilizer

खीरे के छिलके में 11% फॉस्फोरस और 27% पोटाशियम पाया जाता है, जो पौधे को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल करने के बाद कुछ ही दिनों में आपको भी रिजल्ट दिखने लगेगा। आपके पौधे में अच्छी ग्रोथ नजर आने लगेगी। इसकी खासियत यह भी है कि इस फर्टिलाइजर में आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे। यह बाजारों में मिलने वाले खाद के मुकाबले काफी ज्यादा किफायती होता है। साथ ही, इससे पेड़ों को हानि भी नहीं होती है। क्योंकि खीरे के छिलके से बना यह स्पेशल खाद एकदम नेचुरल है। इसमें किसी तरह का कोई केमिकल भी नहीं होता है। बिल्कुल केमिकल फ्री और पौधों के लिए काफी हेल्पफुल होता है।

इसे भी पढ़ें-खीरे के छिलके को फेंकें नहीं, करें ये काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP