herzindagi
How to make mosquitoe repellent at home

सिर्फ 5 रुपये में घर पर बनाया जा सकता है मच्छर भगाने वाला लिक्विड, जानें कैसे

क्या आपने कभी घर पर ही मच्छर भगाने वाला लिक्विड बनाया है? बाजार से खरीदा जाने वाला यह सामान आप सस्ते दाम में घर पर बना सकती हैं, जानिए इसका तरीका। 
Editorial
Updated:- 2023-11-15, 10:53 IST

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में एक बार फिर से डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां हमारे देश में बहुत ज्यादा होती हैं और यह नींद में खलल डालते हैं सो अलग। ऐसे में यह जरूरी है कि आप घर में मच्छरों से बचाव का पूरा इंतजाम करके रखें। अब मॉस्किटो क्वायल बहुत धुआं छोड़ती है और कई लोगों को यह सूट भी नहीं करती। ऐसे में मच्छर भगाने वाला लिक्विड ही सबसे सही ऑप्शन समझ आता है। एक लिक्विड रिफिल ज्यादा से ज्यादा हफ्ते भर चलती है और यह खत्म हो जाती है। ऐसे में क्यों ना घर पर ही इसे बनाया जाए? 

अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें घर पर बार-बार मॉस्किटो लिक्विड की जरूरत पड़ती है, तो घर में मौजूद सामान से ही मच्छर भगाने वाला लिक्विड बनाने की तैयारी करते हैं। आप घर पर इस लिक्विड को स्प्रे बॉटल में डालकर मॉस्किटो रिपेलेंट स्प्रे भी बना सकती हैं। 

चलिए आपको इस लिक्विड को बनाने का तरीका बताते हैं। 

मच्छर भगाने वाला लिक्विड घर पर बनाने के लिए आपको कुछ चीजें अपने पास रखनी होगी जैसे- 

mosquitoe refills

इसे जरूर पढ़ें- सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया

सामग्री-

  • गुनगुना पानी
  • आधा चम्मच विक्स वेपोरब 
  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच सफेद सिरका 

अब जानते हैं मच्छर भगाने वाली रीफिल बनाने का तरीका-

  1. आपको सबसे पहले गुनगुने पानी में विक्स वेपोरब को मिलाना है। इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि यह आपस में घुल जाए। 
  2. इसके बाद आप बेकिंग सोडा या खाने वाला मीठा सोडा मिलाएं और फिर उसे अच्छे से मिक्स करें। 
  3. सबसे आखिर में सफेद सिरका डालना है क्योंकि सफेद सिरका डालते ही पानी में रिएक्शन होगा। 
  4. इसे मिक्स करने के बाद आप मॉस्किटो रिफिल की डिब्बी के ढक्कन हटाकर उसमें भर दीजिए। 
  5. इसे वापस से लॉक कीजिए और बस आपका मच्छर भगाने वाला रिफिल तैयार है। 
  6. इसे आप बिल्कुल वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप बाजार से लाई हुई मच्छर भगाने वाली रिफिल यूज करते हैं।  

 

घर से मच्छरों को दूर करने के और तरीके 

अगर आपके घर में बहुत सारे मच्छर आते हैं, तो सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी तरह से घर की सफाई पूरी करें।  

जमा हुआ पानी बिल्कुल हटा दें 

कई बार कूलर में पानी रह जाता है, किसी पुराने बर्तन में पड़ा हुआ पानी रह जाता है, पौधों में या किसी गमले में रुका हुआ पानी रह जाता है जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इस पानी में ही मच्छर की पैदावार होती है और यही कारण है कि मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले यही कहा जाता है कि इस तरह का पानी अपने घर में ना रहने दें।  

mosquito repellent refill at home

घर की सफाई का बहुत ध्यान रखें

आपको एक और चीज जिसका ध्यान बहुत रखना है वह यह है कि घर के कोनों में ऐसा सामान ना पड़ा हो जो लंबे समय से इस्तेमाल ना हुआ हो और ऐसे ही रखा हो। कई बार मच्छर इसके अंदर भी पनप सकते हैं इसलिए ऐसे किसी भी सामान को घर से हटा दें।  

घर में तेजपत्ता और लौंग जलाएं 

यह मच्छर भगाने का देसी तरीका माना जाता है। आपको घर के अंदर तेजपत्ता और लौंग जलाकर धुआं करना है। कई लोग अपने घर में नीम के पत्ते भी जलाते हैं जिसके कारण मच्छर भागते हैं। यह मच्छरों को हटाने का कोई परमानेंट तरीका नहीं है, लेकिन टेम्परेरी उपाय के तौर पर काम आ सकता है।  

इसे जरूर पढ़ें- डेंगू के मच्छरों से रखना है घर को दूर तो इन टिप्स को करें फॉलो 

घर में मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें 

आप किसी भी तरह का मच्छर भगाने का तरीका इस्तेमाल करें पर यह करना जरूर है। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image credit: Freepik/ unsplash

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।