बदबूदार बाथरूम हममें से किसी को भी पसंद नहीं होता है। अमूमन हम सभी अपने बाथरूम की साफ-सफाई तो करते हैं, लेकिन उसमें से आने वाली अजीब सी बदबू से निजात पाना इतना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में हम सभी मार्केट में मिलने वाले एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। यूं तो इनमें से अच्छी खुशबू आती है, लेकिन ये फ्रेशनर अक्सर काफी महंगे होते हैं और साथ ही साथ, केमिकल बेस्ड होने की वजह से कहीं ना कहीं यह आपकी सेहत पर भी नेगेटिव असर डालते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी जेब और सेहत दोनों का ख्याल रखना चाहती हैं तो खुद घर पर ही नेचुरल बाथरूम फ्रेशनर स्प्रे बनाकर तैयार करें। इसके लिए आप लौंग और गुलाब जल की मदद ले सकते हैं।
जहां लौंग बदबू और बैक्टीरिया दोनों को मारने में मदद करते हैं, वहीं गुलाब जल से एक हल्की और ताज़ा खुशबू आती है, जो पूरे बाथरूम को बदलकर रख देती है। साथ ही साथ, किसी तरह का केमिकल ना होने की स्थिति में आप इसे बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही गुलाब जल और लौंग की मदद से बाथरूम के लिए होममेड फ्रेशनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं।
लौंग और गुलाबजल से होममेड फ्रेशनर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- 1 बड़ा चम्मच लौंग
- 1 कप पानी
- आधा कप गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच सिरका या नींबू का रस
- 1 खाली स्प्रे बॉटल
- छलन

लौंग और गुलाबजल से होममेड फ्रेशनर किस तरह बनाएं?
- सबसे पहले पतीले में एक कप पानी लें और उसमें लौंग डालकर 5-7 मिनट तक उबालें। अब गैस बंद करके पानी को अच्छे से ठंडा होने दें।
- अब पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल डालें।
- अब आप इसमें एक छोटा चम्मच सिरका या नींबू का रस मिलाएं।
- तैयार होममेड फ्रेशनर को किसी साफ स्प्रे बॉटल में डालें और इस्तेमाल से पहले अच्छे से हिला लें।
- आप इस स्प्रे को बाथरूम के कोनों, टॉयलेट सीट के आसपास, वॉशबेसिन के पास या हवा में छिड़कें। इससे बाथरूम की बदबू दूर हो जाएगी।
-1750773752554.jpg)
लौंग और गुलाबजल से होममेड फ्रेशनर से क्या फायदे मिलते हैं?
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से बदबू और बैक्टीरिया को दूर रखने में मदद मिलती है।गुलाब जल की खुशबू बाथरूम को एक फ्रेश लुक देती है। चूंकि यह फ्रेशनर नेचुरल है, इसलिए किसी केमिकल या आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस की वजह से नुकसान होने का खतरा नहीं रहता है। इसका सामान ज्यादा महंगा नहीं होता है, इसलिए इससे आपकी जेब पर भी अतिरिक्त जोर नहीं पड़ता।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों