अगर पाना है चाहती हैं हेल्दी स्किन तो गुलाब जल से करें अपनी त्वचा की केयर

गुलाब कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, गुलाब जल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो भी आता है। 
image

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि गुलाब जल की मदद से भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। गुलाब जल कैसे स्किन के लिए फायदेमंद है और हेल्दी स्किन पाने के लिए किस तरह गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे जुड़ी ऐसी कुछ टिप्स हम आपको बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से जहां आप हेल्दी स्किन पा सकती हैं। वहीं, इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद है गुलाब जल

rose water for glowing skin

गुलाब जल कई सारे गुणों से भरपूर है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण और ये सभी गुण हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उपयोगी है। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है साथ ही गुलाब जल से सही तरह से इस्तेमाल करने से त्वचा पर ग्लो भी आता है। इसी के साथ मुंहासों और डार्क सर्कल्स को समस्या को कम करने में गुलाब जल उपयोगी है। वहीं गुलाब जल को अगर आप स्किन को साफ करने में इस्तेमाल करती हैं तो स्किन से जुड़ी समस्या कम होती है।

इस तरह करें गुलाब जल का इस्तेमाल

rose water face

  • गुलाब जल को आप क्लींजर के रूप में चेहरे को साफ करने में इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन बॉल में आप थोडा-सा गुलाब जल लें और चेहरे को साफ करें।
  • अगर आप मेकअप अप्लाई करती हैं तो इसे साफ करने के लिए भी आप गुलाब जल को कॉटन बॉल में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • गुलाब जल का इस्तेमाल आप फेस मास्क बनाने में भी कर सकती हैं। इसे चेहरे अप्लाई करने से स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
  • गुलाब जल की मदद से फेस मास्क बनाने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद लें।
  • गुलाब जल को आप मॉइस्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं गुलाब से चेहरे को मॉइश्चराइज करने से त्वचा की नमी बनी रहती हैं साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP