घर में मटका और फ्रिज दोनों नहीं हैं, तो इन टिप्स की मदद से ठंडा रखें पानी

कई लोग होंगे जो कभी-कभी ऑफिस के फ्रिज में पानी भरकर रखते होंगे और शाम के समय घर ले जाते होंगे। लेकिन गर्मी इतनी ज्यादा है की पानी बहुत जल्दी गर्म हो जाता है। घर पहुंचते-पहुंचते ही पानी गर्म हो जाता होगा।

make chill water without refrigerator and  pot

ठंडा पानी अगर तपती गर्मी के बाद मिल जाए, तो शरीर को बिल्कुल सुकून का अहसास होता है। लेकिन अपने परिवार और घर से दूर पीजी और फ्लैट में रहने वाले लोगों के पास फ्रिज नहीं होता। कई लोग तो ऐसे हैं, जिनके घर में मटका भी नहीं होगा। ऐसे लोग घर में ठंडे पानी के लिए तरस जाते हैं।

अगर आप भी तपती गर्मी में ठंडा पानी पीना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके घर में रखा पीने का पानी पूरे दिन ठंडा रहेगा। इसके लिए आपको फ्रिज और मटके की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गर्मी में पानी ठंडा करने का देसी जुगाड़ (How To Keep Drinking Water Cool)

How To Keep Water Cool Without Matka

  • पहला तरीका- पानी ठंडा रखने के लिए आप बोतल को गमले या मिट्टी में डालकर रख सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप मिट्टी में पानी डालकर इसे गीला कर लें।
  • अब आप मिट्टी में जगह बनाएं और बोतल को दबा दें।
  • मिट्टी की ठंडक की वजह से आपको पानी भी ठंडा मिलेगा। इससे गर्मी के मौसम में आपको मटके की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यह पानी ठंडा रखने का सबसे आसान तरीका है।

गर्मी में पानी ठंडा कैसे करें?

how to keep drinking water cool

  • दूसरी तरीका- अगर आप भयंकर गर्मी में बिना मटके और फ्रिज के पीने का पानी ठंडा रखना चाहते हैं, तो इस पर गीला कपड़ा बांध लें।
  • इसके लिए सबसे पहले आप बोतल में पानी भरें। ध्यान रखें की पानी प्लास्टिक या स्टील की होनी चाहिए। अगर बोतल स्टील की है, फिर तो पानी को ठंडा रखना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
  • आप एक बड़े कपड़े को गीला करें और इसे बोतल पर लपेट दें। आप इसको रस्सी या रबड़ से कवर कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप समय समय पर इस कपड़े को गीला कर रहें। ऐसा करने से पानी गर्म नहीं होता और गर्मी के मौसम में आपको ठंडा पानी पीने का मौका मिल जाएगा।
  • अगर आपके पास स्टील की बोतल नहीं हैं, तो आप किसी भी बर्तन में भी पानी रख कर इसके चारों तरफ कपड़े लपेट सकते हैं। इससे प्लास्टिक की बोतल के मुकाबले पानी ज्यादा ठंडा रहता है।
  • इस तरह पानी ठंडा रखने का उपाय आप अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं।

बिना फ्रिज के पानी ठंडा कैसे करें?

how to make chill water without clay pot

तीसरा तरीका- अगर आप बार-बार कपड़े को गीला करने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो आप बोतल को पानी वाली बोतल में डाल दें। ऐसा करने से पानी बोतल पर लगा कपड़ा हमेशा गीला रहेगा और पानी में रहने की वजह से आपको ठंडा पानी पीने का मौका मिलेगा।

बिना मटके के पानी ठंडा रखने का आसान उपाय

how to keep drinking water cool

  • चौथा तरीका- अगर आपके घर में कूलर है, तो आप इसकी मदद से भी पीने का पानी ठंडा रख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको बोतल को खिड़की के पास कूलर के सामने रखें।
  • ऐसा करने से कूलर से निकलती ठंडी हवा आपके बोतल को गर्म नहीं होने देगी।
  • अगर आपके घर में बोतल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP