How to know toothpaste is veg or non क्या आपने कभी सोचा है कि आंख खुलने के बाद सबसे पहले जिस टूथपेस्ट से हम अपने दांत रगड़-रगड़कर साफ करते हैं वह वेज या नॉनवेज हो सकता है? यह सुनकर आपको एक पल के लिए हैरानी हो सकती है। लेकिन, टूथपेस्ट बनाने के लिए कई तरह की चीजों और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो हमारे दांतों की देखभाल करते हैं और मुंह को फ्रेश रखने में मदद करते हैं। अब मन में यह सवाल उठना बहुत जायज है कि टूथपेस्ट बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल होता है कहीं वह नॉनवेज तो नहीं हैं।
हम में से ज्यादातर लोग टूथपेस्ट खरीदते समय उसके अंदर इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स यानी चीजों से ज्यादा स्वाद, ब्रांड और वाइटनिंग के दावों पर ध्यान देते हैं। लेकिन, उसके अंदर किस चीज का इस्तेमाल किया गया है यह बहुत कम ही चेक करते हैं। ऐसे में जो लोग नॉनवेज से परहेज करते हैं, वह गलत टूथपेस्ट के चक्कर में फंस सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि क्या सच में टूथपेस्ट नॉनवेज हो सकता है या यह महज एक गलतफहमी है।
क्या टूथपेस्ट भी होता है वेज और नॉन वेज?
टूथपेस्ट में नॉनवेज होता है या नहीं, इसपर पहले भी कई बार बहस छिड़ चुकी है। जहां कई रिसर्च और एक्सपर्ट्स ने माना कि टूथपेस्ट को बनाने के लिए खासतौर पर नॉनवेज इंग्रीडिएंट की जरूरत नहीं होती है। टूथपेस्ट ज्यादातर फ्लोराइड, ऐब्रसिव्स (कैल्शियम कार्बोनेट या सिलिका) और ह्यमेक्टेंट्स (ग्लिसरीन) जैसी केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, कई ऐसी कंपनियां हैं टूथपेस्ट में जानवरों की हड्डियों से निकलने वाले तत्व यानी एनिमल डेरिवेटिव्स का भी इस्तेमाल करती हैं जिनकी वजह से टूथपेस्ट नॉन वेज हो सकता है।
वहीं, टूथपेस्ट में ज्यादातर इस्तेमाल होने वाला ग्लिसरीन भी दो स्रोतो से बनता है। जिसमें पहला वनस्पति यानी प्लांट बेस्ड होता है, तो दूसरा जानवरों की स्किन आदि से। टूथपेस्ट में एनिमल डेरिवेटिव्स होने के जिक्र के साथ ही यह सवाल उठता है कि फिर वेज और नॉनवेज टूथपेस्ट में कैसे अंतर किया जा सकता है, तो इसका जवाब भी यहां बताया गया है।
इसे भी पढ़ें: हील्स से लेकर पैड तक, महिलाएं जिनका करती हैं बेझिझक इस्तेमाल...पुरुषों के लिए बनाई गई थीं ये चीजें
घर पर कैसे करें वेज और नॉनवेज टूथपेस्ट की पहचान?
FSSAI यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने टूथपेस्ट कंपनियों के लिए कुछ नियम और दिशा-निर्देश बनाए हैं जिससे उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिल सके। आइए, यहां जानते हैं कि वेज और नॉनवेज टूथपेस्ट के बीच पहचान कैसे की जा सकती है।
पैकेज पर डॉट मार्क देखें
FSSAI के नियमों के अनुसार, सभी खाने वाले चीजों और पर्सनल यूज वाले प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग पर साफ लेबल होना जरूरी है, जिससे पता लग सके कि वह वेज है या एनिमल बेस्ड। ऐसे में अपने टूथपेस्ट पर हरा और ब्राउन या रेड डॉट देकें।
अगर टूथपेस्ट की पैकेजिंग पर हरा डॉट बना है तो वह पूरी तरह वेज है यानी इसमें किसी भी तरह का एनिमल डेरिवेटिव नहीं है। वहीं, पैकेज पर ब्राउन या रेड डॉट बना है तो मतलब टूथपेस्ट नॉन वेज है और इसे बनाने में एनिमल डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल किया गया है।
इंग्रीडिएंट्स लिस्ट पढ़ें
टूथपेस्ट की पैकेजिंग पर यह लिखा होता है कि इसे तैयार करने के लिए किन-किन चीजों का कितना प्रतिशत इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में इस लिस्ट को जरूर ध्यान से पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म पर पीली लाइन से लेकर स्टेशन पर डस्टबिन के न होने तक, दिल्ली मेट्रो के ये 5 फैक्ट्स हैं खूब दिलचस्प
ग्लिसरीन- अगर टूथपेस्ट की पैकेजिंग पर Vegetable Glycerin लिखा है तो यह वेज है। वहीं, अगर सिर्फ ग्लिसरीन लिखा है तो संभावना है कि वह एनिमल बेस्ड हो।
Calcium Phosphate, Gelatin, Stearic Acid- ये इंग्रीडिएंट्स भी एनिमल बेस्ड हो सकते हैं। ऐसे में अगर इनका सोर्स साफ तरह से नहीं लिखा गया है तो इनके एनिमल बेस्ड होने के चांस ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में अपना टूथपेस्ट सोच-समझकर ही खरीदें।
ब्रांड की वेबसाइट और कस्टमर सर्विस
अगर आपका कंफ्यूजन दूर न हो तो टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं। कई ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट और उसे किस तरह से तैयार किया जाता है इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देते हैं। इसके अलावा आप ब्रांड की कस्टमर सर्विस से कॉनटेक्ट करके भी जानकारी ले सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों