herzindagi
tips to keep your car cool in the summer

गर्मी में कार को अंदर से भट्टी की तरह तपने से ऐसे बचाएं

गर्मी के दिनों में कार काफी ज्यादा गर्म हो जाती है। ऐसे में इसे कूल करने के कुछ हैक्स जान लें।  
Editorial
Updated:- 2024-05-30, 14:38 IST

इन दिनों भारी गर्मी के कारण हम घर से बाहर निकलने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कार को धूप में थोड़ी देर खड़ी करने के बाद ही कार गर्म हो जाती हैं। ऐसे में कार में बैठना मुश्किल हो जाता है। कार मानों मिनटों में ही भट्टी की तरह तपने लगती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने कार को कूल रख सकती हैं। 

सनशेड जरूर लगाएं

गर्मी के दिनों में विंडशील्ड पर आपको सनशेड जरूर लगाना चाहिए। कई बार हम लंबे समय के लिए कार को धूप में पार्क कर देते हैं। ऐसे में कुछ ही मिनट में कार की सीट और पूरा कार भट्टी के तरह तपने लगता है। ऐसे में आप सनशेड लगाती हैं तो आपका कार गर्म नहीं होगा। 

खिड़की को खोल दें

how to keep your car cool in the summer weather

गर्मी के दिनों में कार में बैठने के बाद आप कार की खिड़की को थोड़ी देर के लिए खोलकर छोड़ दें ताकि गाड़ी की गर्मी बाहर निकल सकें। अगर आप चाहती हैं कि आपका कार तुरंत में ठंडा हो जाएं तो थोड़ी देर के लिए खिड़की खोले और गाड़ी का कूलर आन कर दें। ऐसे में गाड़ी की गर्मी मिनटों में निकल जाएगा। 

यह भी पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

कार को कवर करें

आप चाहे तो अपनी कार को कवर करके भी रख सकती हैं। अगर आप कार को कवर करके रखती हैं तो धूप में गर्म नहीं होती हैं। ऐसे में कार कही भी घरी क्यों ना हो कार आपकी ठंडी ही मिलने वाली हैं। कार में बैठने से पहले आपको कार का दरवाजा खोलकर कुछ देर के लिए छोड़ देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- कार में कभी हो जाएं गलती से लॉक तो करें ये काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit - FREEPIK

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।