herzindagi
indian gardening tips

Gardening Tips: टोकरी भर-भरकर आएगी तोरई, बस मिट्टी में डाल दें 10 रुपये की यह जादुई सफेद चीज

Tips To Grow Turai: यदि आपके घर में भी तोरई की बेल लगी है और आप उसमें गर्मी के मौसम में भर-भरकर सब्जी देखना चाहती हैं तो आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी बेल में ढेरों तोरई आएंगी।  
Editorial
Updated:- 2025-03-07, 14:17 IST

How to grow turai at home: गर्मियों का मौसम लगभग शुरु हो चुका है। ऐसे में मार्केट में गर्मी के सीजन में मिलने वाली सब्जियां भी आनी शुरु हो चुकी हैं। इसके साथ ही, बहुत लोगों ने इस सीजन में आने वाली सब्जियां उगा भी ली होंगी। ताकि गर्मियां आने के साथ उसमें खूब सारे फल और सब्जियां आने लगे। अधिकतर लोग अपने घर में किचन गार्डन बनाते हैं। ताकि वो उसमें तरह-तरह किस सब्जियां उगाएं। इससे एक तो आपको मार्केट से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। दूसरा आपको घर में उगी ऑर्गेनिक ताजी सब्जियां मिलती हैं। वहीं घर में पेड़-पौधों से वातावरण शुद्ध होने के साथ मन भी खुश हो जाता है। यदि आप भी बागवानी का शौक रखती हैं तो अपने भी जरूर अपने घर में एक छोटा-सा गार्डन जरूर बनाया होगा। जिसमें आपने फल और फूलों वाले पेड़-पौधे लगाएं होंगे।

यह तो रही प्लांट्स लगाने की बात। इसके साथ ही हमें इन पेड़-पौधों की काफी देखभाल भी करनी पड़ती है। तब जाकर यह हरे-भरे रहते हैं तो हमें फल-फूल देते हैं। अगर हम ठीक तरीके से इन पौधों की देखरेख नहीं करते हैं तो यह सूखने लगते हैं और इनपर फल-सब्जियां भी नहीं लगते हैं। यदि आपके घर में भी बगीचा है तो आज आपने अब तक उसमें गर्मियों में आने वाली सब्जियां तो ऊगा ही दी होंगी। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में गर्मी में आने वाली सब्जी तोरई के लिए एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको अपनाकर आप अपनी तोरई की बेल में ढेरों सब्जी ऊगा सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्या है वो तरीका। जिसके लिए आपको मात्र 10 रुपये खर्च करने होंगे। इससे आपके पौधों की जड़ें मजबूत होंगी, फसल तेजी से बढ़ेगी और पैदावार भी कई गुना बढ़ जाएगी।

तोरई की बेल में डालें यह सफेद चीज

chaach for plants

यदि आपके किचन गार्डन में भी तोरई की बेल लगी है और आप उसमें खूब फूल और तेजी से ग्रोथ चाहते हैं तो उसके लिए यह सस्ता तरीका अपनाएं। इसके लिए आपको एक पैकेट छाछ लेनी है और उसको करीब आधा बाल्टी पानी में मिक्स कर देना है। इसके बाद आपको दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लेना है। इसके बाद आपको इसे मिट्टी में धीरे-धीरे डालें। आप देखेंगे इससे आपकी तोरई की बेल में काफी फल आने लगेंगे। जिससे टोकरी भर-भरकर तोरई निकलेंगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: छोटे से गमले में भी उगा सकते हैं बादाम का पौधा, माली से जानें आसान ट्रिक

कैसे छाछ तोरई की बेल के लिए है फायदेमंद?

gardening tips

आपको बता दें छाछ में कैल्शियम, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा छाछ मिट्टी में हानिकारक बैक्टीरिया को भी नहीं पनपने देता है। साथ ही जैसे ही हम मिट्टी में छाछ डालते हैं तो माइक्रोबियल एक्टिविटी बढ़ती है, जिससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं।

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: लौकी की जड़ में डालें 5 रुपये की यह एक चीज, सब्जी से लद जाएगी पूरी बेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।