ऑफिस के लैपटॉप में चलाती हैं व्हाट्सऐप? फटाफट करें ये काम, नहीं पढ़ पाएगा कोई भी चैट

How to Hide Messages on Whatsapp Web: क्या आप भी ऑफिस के लैपटॉप में व्हाट्सऐप यूज करती हैं और डर रहता है कि आसपास वाले आपकी चैट ना देख लें। ऐसे में आप एक ट्रिक की मदद से अपनी सारी चैट्स को ब्लर कर सकती हैं, जिससे केवल आपको ही अपनी चैट्स दिखेंगी। आपकी ये स्मार्ट ट्रिक साथ वाले देखते ही रह जाएंगे। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-16, 14:20 IST
How to Hide Messages on Whatsapp Web

How To Secure Whatsapp Chat in Office Laptop: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपडेट्स ला रहा है। साथ ही यह अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए सिक्योरिटी फीचर्स भी लाता है। इससे आप अपनी पर्सनल डिटेल और चैट्स को सेफ रख सकते हैं। व्हाट्सऐप पर लोग ना सिर्फ फोन में बल्कि लैपटॉप और कम्प्यूटर पर भी यूज करते हैं। वॉट्सऐप का वेब वर्जन यूज लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जाता है।

बहुत से लोग अपने ऑफिस के काम के लिए भी वॉट्सऐप पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में लोग अपने ऑफिस के लैपटॉप पर ही वॉट्सऐप यूज करने लगते हैं। ऑफिस के लैपटॉप में व्हाट्सऐप लॉगिन करने से चैट्स के लीक होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप एक आसान ट्रिक की मदद से अपनी चैट को सेफ रख सकती हैं। आइए जानें, ऑफिस के लैपटॉप में व्हाट्सऐप चैट को कैसे सेफ रखें?

कोई नहीं पढ़ पाएगा व्हाट्सऐप मैसेज

No one will be able to read your WhatsApp messages

अक्सर ऑफिस में टेंशन बनी रहती है कि कोई हमारे व्हाट्सऐप मैसेज ना पढ़ लें। गूगल क्रोम पर व्हाट्सऐप वेब यूज करते हैं, तो बहुत ही आसानी से अपने मैसेज छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी, बल्कि एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करनी होगी।

किस एक्सटेंशन से व्हाट्सऐप मैसेज छिपा सकते हैं?

  • ऑफिस लैपटॉप में अपनी चैट्स को हाइड करने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें और इसमें privacy extension for WhatsApp web को सर्च करें।
  • अब एक नया टैप ओपन होगा। इसके राइट हैंड पर आपको Add to chrome का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक पॉप-अप मिलेगा। Add extension पर क्लिक करते ही आपका एक्सटेंशन क्रोम के साथ लिंक हो जाएगा।

व्हाट्सऐप चैट्स को कैसे मैनेज करें?

How to manage WhatsApp chats

  • अब आपको अपने क्रोम सर्च बार में राइट साइड पर दिख रहे एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको प्राइवेसी एक्सटेंशन फॉर व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा भी आपको इसमें कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको क्या-क्या छुपाना है, आप टॉगल पर क्लिक करके उसे ऑन कर सकते हैं।
  • ऐसे में लैपटॉप पर व्हाट्सऐप ओपन करने पर आपकी सारी चैप्ट्स ब्लर हो जाएंगी। आप खुद से उसे पढ़ने के लिए क्लिक कर सकते हैं।

यह भी देखें- WhatsApp से जुड़े ये आसान हैक्स सभी यूजर्स को जरूर होने चाहिए पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP