Tulsi Plant At Home: हजार कोशिशों के बाद भी गमले में नहीं उगता तुलसी का पौधा, माली से जानें कुछ आसान ट्रिक्स

हम सभी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं, लेकिन कई बार हमें इसके बारे में ठीक से जानकारी न होने की वजह से ये पौधा सूखने लगता है। अगर आप भी गमले में तुलसी उगाना चाहती हैं तो यहां 5 स्टेप में जानें इसे उगाने का तरीका।
image

तुलसी का पौधा आमतौर पर हर कोई अपने घर पर लगाना चाहता है, लेकिन इसे उगा पाना आसान नहीं होता है। कई बार आप तुलसी को बीज से उगाती हैं, तो कभी इसके छोटे पौधे को गमले में लगाती हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि यह पौधा आसानी से घर पर गमले में उग जाए। दरअसल घर पर तुलसी उगाने के लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता होती है और साथ ही, आपके लिए इसे उगाने का सही तरीका जानना भी जरूरी होता है। तुलसी का पौधा कई मायनों में घर के लिए अच्छा होता है। ये वातावरण को शुद्ध करने के साथ आपके लिए कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। तुलसी आस-पास के वातावरण को शुद्ध करती है, तनाव से राहत दिलाती है और आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

अगर आप भी इस पौधे को घर में रखे गमले में उगाना चाहती हैं और आपका लगाया हुआ पौधा बार-बार सूख जाता है तो हम आपको यहां कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो तुलसी के पौधे को आसानी से गमले में उगाने में तो मदद कर सकते हैं और आसानी से आप तुलसी के पौधे को बीज से उगा सकती हैं। ये टिप्स हमें ग्रेटर नोएडा की नर्सरी के माली नीरज ने हमें बताए हैं।

गमले में तुलसी का पौधा लगाने के लिए आवश्यक सामग्री

tulsi seeds for planting

  • तुलसी के बीज- आवश्यकतानुसार
  • गमले की मिट्टी- गमले में भरने के लिए आवश्यकतानुसार
  • छोटे गमले या कंटेनर -कम से कम 6-8 इंच गहरे
  • पानी- आवश्यकतानुसार

स्टेप 1: तुलसी के बीज बोने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करें

तुलसी के बीज बोने से पहले आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है मिट्टी तैयार करना। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद होती है। आप तुलसी के लिए बगीचे की मिट्टी और खाद के मिक्स का उपयोग करके पौधे के लिए एक अच्छा मिश्रण तैयार करें।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

स्टेप 2: तुलसी का बीज बोएं

गमले में बीज डालने से पहले इस गमले को तैयार मिट्टी से भरें और उसमें पानी डालने के लिए ऊपर से लगभग 1-2 इंच जगह छोड़ दें।

तुलसी के बीजों को लगभग 1/4 इंच गहराई पर और 1-2 इंच की दूरी पर बोएं। सभी बीजों को मिट्टी की एक पतली परत से ढक दें। मिट्टी में धीरे-धीरे लेकिन अच्छी तरह से पानी डालें। आपको इस बात का ध्यान जरूर देना है कि पानी इतना ज्यादा न डालें कि बीज मिट्टी से बाहर निकल आएं। आपको उतना ही पानी डालने की जरूरत है जितना कि पौधों को बढ़ने के लिए जरूरी होता है।

स्टेप 3: तुलसी के बीजों को उगाने के लिए ध्यान रखें ये बातें

how to grow tulsi in a pot

तुलसी के बीजों को अंकुरित होने के लिए गर्म तापमान और उच्च आर्द्रता की आवश्यकता होती है। गमले को गर्म और धूप वाली जगह पर रखें, जैसे कि दक्षिण की ओर वाली खिड़की या ग्रो लाइट के पास आप तुलसी के गमले को रख सकती हैं।

गमले की मिट्टी को लगातार नम रखें, लेकिन ध्यान रखें कि गमले में ज्यादा पानी भरा न रखें। इसका मतलब यह है कि आपको तुलसी के लिए ओवरवाटरिंग से बचने की जरूरत होती है।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Plant Homemade Fertilizer: मुरझाए हुए तुलसी के पौधे में डालें बस 1 कप यह होममेड खाद, गर्मियों में भी नई पत्तियों से भरा दिखेगा प्लांट

स्टेप 4: तुलसी के पौधों की करें रोपाई

7-10 दिनों के बाद, तुलसी के बीज अंकुरित होने लगेंगे और पौधों में 2-3 पत्ते आ जाएंगे, तो आप उन्हें अलग-अलग गमलों या कंटेनरों में रोप सकते हैं। आप एक-एक करके पौधों को सावधानी से गमले से बाहर निकालें जिससे उनकी जड़ें खराब न हो जाएं।

स्टेप 5: तुलसी के पौधों की देखभाल और रखरखाव

tulsi plant care tips

तुलसी के पौधों की देखभाल और रखरखाव के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानें क्या-

तुलसी को बहुत अधिक सीधी धूप की आवश्यकता होती है। गमले को धूप वाली जगह पर रखें जहां कम से कम 4-6 घंटे सीधी धूप मिले।
  1. पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन सुनिश्चित करें कि मिट्टी में हमेशा पानी भरा न रहे। समय-समय पर आप गमले की मिट्टी में अपनी उंगली को पहली पोर तक डालकर मिट्टी की नमी की जांच करें। मिट्टी में जब तक नमी हो आपको ज्यादा पानी डालने से बचना चाहिए।
  2. अपने तुलसी के पौधे को महीने में एक बार संतुलित खाद मिलाएं। आप तुलसी के लिए जैविक खाद का उपयोग कर सकती हैं।
  3. पौधे धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे और बीच-बीच में आप इसकी सूखने वाली पत्तियों को निकालकर हटा दें।

माली की इन आसान टिप्स से आप भी अपने घर में गमले में बीजों से ही तुलसी के पौधे तैयार कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP