Tulsi Plant Homemade Fertilizer: जलती-चुभती गर्मी में तेज धूप और सही देखभाल न हो पाने के कारण तुलसी का पौधा अक्सर मुरझाने लगता है। इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इस वजह से कई लोग इसे ठीक करने में परेशान हो जाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा और घना बना रहे, तो आपको बस 1 कप एक खास होममेड खाद का इस्तेमाल करना होगा। खास बात यह है कि इसे आप घर पर ही खुद तैयार कर सकते हैं। यह 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री खाद तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ उसे गर्मी से भी बचाएगी। तो आइए इस खास खाद को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
गर्मियों में तेज धूप और पानी की कमी के कारण तुलसी का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है। इसकी पत्तियां धीरे-धीरे सूखकर झड़ने लगती हैं। ऐसे में, दही, चायपत्ती और हल्दी से बनी खास होममेड खाद आपके तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकती है। दही, मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाकर पौधे की जड़ें मजबूत करता है। चायपत्ती, जरूरी पोषक तत्व देकर तुलसी की ग्रोथ को बढ़ावा देती है। वहीं, हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से पौधे को फंगस और कीटों से बचाने का काम करती है।
इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या है मतलब? ज्योतिष से जानें
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव
इसे भी पढ़ें- तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।