herzindagi
how to grow madhukamini flower

Gardening Tips: गमले में लगाएं यह खूबसूरत फूल, खिलते ही गार्डन खुशबू से महक उठेगा

गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो आज हम आपको एक खूबसूरत फूल के बारे में बताएंगे, जिसे आप यदि अपने घर में लगाते हैं आपका पूरा गमला तो फूलों से भरेगा साथ ही हर तरफ खुशबू से महकाएगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 18:06 IST

Gardening Ideas: मधुकामिनी का यह खूबसूरत फूल अक्सर गर्मियों में खिलता है। जब यह फूल पेड़ में खिलता है, तो पेड़ में खूब सारे पत्तों से ज्यादा फूल दिखाई देते हैं। इस फूल को लेकर मान्यता है कि यह भी पारिजात की तरह ही स्वर्ग से धरती पर आई है। यह फूल खिलने के बाद इतना ज्यादा महकता है कि हर कहीं बस इस फूल की ही सुगंध महकते हैं। अपनी मनमोहक सुगंध के कारण यह फूल आज भी बहुत से बालकनी, गार्डन और गमलों में अपने लिए एक अलग जगह और पहचान बनाया हुआ है। इस फूल को सबसे अच्छे इंडोर और आउटडोर पौधों में से एक माना जाता है। वास्तु के अनुसार भी इस फूल को शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस फूल से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यह फूल गुच्छों में खिलता है और इसकी सुगंध चिड़ियों एवं तितलियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

क्या है मधु कामिनी का फूल?

madhukamini

मधुकामिनी के इस पेड़ को मराया पैनीकुलेटम के नाम से भी जाना जाता है। सफेद रंग के गुच्छों में खिलने वाले ये छोटे-छोटे फूल घर की खूबसूरती, महक और औषधि तीनों चीजों के लिए उपयोग की जाती है। यह एक सदा बहार पौधा है, जिसकी झाड़ 5-15 फीट तक हो सकती है, जिसे आप काटकर छोटे आकार और साइज में कर सकते हैं। इस फूल को ऑरेंज जैस्मीन के नाम से भी जाना जाता है और इसकी सुगंधित खुशबू मन को शांत कर मानसिक तनाव और टेंशन को दूर करती है। घर को खुशबू से भरना चाहते हैं, तो मधुकामिनी का यह पौधा आपके घर जरूर होना चाहिए।

कैसे लगाएं मधुकामिनी का पौधा

orange jasmine flower

मधुकामिनी के पौधे को आप नर्सरी से छोटा पौधा लाकर बड़े गमले या जमीन पर लगाएं। रात में महकने वाले इस पौधे को बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। मधुकामिनी (मधुमालती का बेल कैसे लगाएं) के पेड़ में फूल ही नहीं बल्कि खूब सारे फल भी लगते हैं। बता दें कि मधुकामिनी के बीज से आप कई सारे पेड़ लगा सकते हैं। मधुकामिनी को आप डायरेक्ट बीज या फिर पौधे से लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने के बाद इसे सुबह और दोपहर की धूप जरूर दिखाएं, पौधे के ग्रोथ के लिए (पौधों की ग्रोथ के लिए क्या करें ) बरोबर धूप, पानी और देखभाल की आवश्यकता होती है। पानी आपके रहने के स्थान के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप गर्म वातावरण में रहते हैं तो हर रोज पौधे में पानी डालना पड़ेगा और यदि ठंडी क्षेत्र में तो हफ्ते में एक से दो बार पानी की जरूरत पड़ेगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:  Gardening Tips: सितंबर में लगाएं ये पांच फूल दिवाली तक, गार्डन में खिलेंगे फूल ही फूल

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।