herzindagi
How to Increase Blooms on Dahlias

डहेलिया के मोटे-मोटे फूलों से भर जाएगा गमला, मिट्टी में मिला दें सिर्फ ये 2 चीजें...कलियों का भी लग जाएगा ढेर

How to Increase Blooms on Dahlias: क्या आपको भी गार्डनिंग का शौक है और आपने घर में डहेलिया का पौधा लगाया हुआ है? डहेलिया के पौधे में अगर फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आपको उसमें 2 खाद डालनी होगी। डहेलिया के पौधे में ये खाद डालते ही मोटे-मोटे फूल खिलेंगे। इस खाद की मदद से डहेलिया के ढेरों फूल खिल सकते हैं। आइए जाने, डहेलिया के पौधे पर फूल लाने के लिए कौन-सी खाद डालें? 
Editorial
Updated:- 2025-07-12, 13:57 IST

How to Increase Flowering in Dahlia Plant in Pots: गार्डनिंग के शौकीन लोग घर में तरह-तरह के फूलों वाले प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। छोटे से गार्डन में अगर ढेरों फूल लगे हों, तो उन्हें देखकर खराब से खराब मूड भी फ्रेश हो जाता है। बारिश का सीजन फूलों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस मौसम में आप डहेलिया के फूल लगा सकते हैं। बारिश के दिनों में डहेलिया के खूबसूरत फूल खूब खिलते हैं। अगर आपने डहेलिया का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हैं, तो अब टेंशन की बात नहीं है। एक खाद की मदद से आपकी ये मुश्किल हल हो सकती है। 

डहेलिया के पौधे पर फूल ना खिले, तो आपको उसमें खाद डालनी होगी। आज हम आपको ऐसी खाद के बारे में बताएंगे, जिससे पौधे पर डहेलिया के बड़े-बड़े फूल खिलेंगे। इस रिजल्ट के लिए हम आपको दो खाद बताएंगे। आइए जानें, डहेलिया के पौधे पर ढेर सारे फूल लाने के लिए कौन-सी खाद डालें?

यह भी देखें- पौधों के लिए 5 ऐसी खाद जिनके बारे में नर्सरी वाले आपको नहीं बताते

क्या-क्या चाहिए?

  • डीएपी 
  • पोटाश

डहेलिया के पौधे पर फूल नही आ रहे, तो क्या करें?

What to do if flowers are not blooming on dahlia plant

अगर आपके डहेलिया के पौधे पर फूल नहीं खिल रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में आपको मिट्टी में 2 खाद डालनी होगी। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आपको अपने पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी होगी। मिट्टी को हमेशा सूखा रखें। इस पौधे में ज्यादा नमी के कारण फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। पौधे में डीएपी के 4-5 दानें डालें। वहीं, 1/4 चम्मच आपको पोटाश लेना है। इसे 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे की जड़ में डाल दें। इससे आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। 

यह विडियो भी देखें

डहेलिया के पौधे की ऐसे करें केयर

How to care for dahlia plant

  • डहेलिया के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको इसे सनलाइट में रखना होगा। इस पौधे को धूप बहुत पसंद होती है। इससे डहेलिया के मोटे-मोटे और ढेर सारे फूल खिलते हैं। 
  • नर्सरी से डहेलिया का नया पौधा लाने पर उसे साफ और सूखी हुई मिट्टी में ही लगाएं। इस पौधे में फंगस बहुत जल्दी लग जाती है। ऐसे में मिट्टी का खास ख्याल रखें। 
  • पौधे में बहुत ज्यादा पानी डालने की गलती ना करें। ज्यादा पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है। जब भी मिट्टी की 1 इंच तक की परत सूखी हुई दिखे, तब इसमें पानी डालें। 

यह भी देखें- मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।