शिव जी को अति प्रिय है ' Kala Dhatura'...जानें इस पौधे को घर में कैसे लगाएं कि फल और फूल से भर जाए गमला

घर पर 'काला धतूरा' उगाना चाहते हैं? सावन से पहले सबसे आसान तरीके से इस पौधे को लगाना सीख लें। इतने फूल और फल आ जाएंगे कि सावन भर शिव जी पर चढ़ाने के लिए कमी नहीं पड़ेगी। 
kala dhatura

सावन का महीना शुरू होने में 5 दिन ही बाकी रहे गए हैं और अगर आपने अब तक अपने घर में शिव जी का प्रिय काले धतूरे का पेड़ नहीं लगाया है, तो अभी भी वक्‍त है सावन से पहले ही इस पौधे को लगा लें, ताकि सावन भर में इस पौधे में फूल और फल आ जाएं। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि सावन के पवित्र महीने में या फिर हर सोमवार को भगवान शिव को काले धतूरे का नीला फूल या फल चढ़ाने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। काला धतूरा एक दुर्लभ और विशेष पौधा है, जो आमतौर पर बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में अगर आप सच्ची श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप यह पौधा अपने घर पर ही उगाएं। हो सकता है कि इस सावन में आपके पौधे में फूल फल न आएं, तो आप काले धतूरे की पत्तियां भी शिव जी का चढ़ा सकती हैं।

काले धतूरे का पौधा किसी अच्छी नर्सरी में आपको आसानी से मिल सकता है, लेकिन इसे लगाने से पहले इसकी देखभाल और उगाने की सही विधि जानना बेहद जरूरी है। यह पौधा सामान्य पौधों की तरह नहीं होता, बल्कि इसे विशेष जलवायु और देखरेख की जरूरत होती है। सही तरीके से इसे उगाया जाए, तो यह पौधा न केवल बढ़ने लगेगा, बल्कि सुंदर नीले फूल और फल भी देने लगेगा।

इस समय यानी गर्मी और उमस के मौसम में काला धतूरा लगाने का सबसे उपयुक्त समय है, क्योंकि यह पौधा ऐसी जलवायु में बेहतर तरीके से बढ़ता है। यदि आप अभी इसे अपने गार्डन या गमले में लगाती हैं, तो सावन भर में यह भरपूर रूप से तैयार हो जाएगा।

घर में काले धतूरे का पौधा लगाने की आसान विधि

काले धतूरे का पौधा दो प्रमुख तरीकों से उगाया जा सकता है:

1. बीज से उगाना

धतूरे का फल कांटेदार और गोल आकार का होता है, जिसके अंदर कई बीज होते हैं। जब यह फल सूख जाता है, तब उसके बीजों को निकालकर एकत्र किया जा सकता है। इन बीजों को सुखाकर बाद में बोया जा सकता है।

2. कटिंग से उगाना

यदि आपके पास पहले से धतूरे का पौधा है या किसी मंदिर, खेत या जंगल क्षेत्र में इसका पौधा लगा है, तो आप उसकी एक स्वस्थ टहनी काटकर उसे मिट्टी में लगा सकते हैं। यह पौधा आसानी से ग्रो कर जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-गमले और क्यारी में इस तरह से लगा सकते हैं धतूरे का पौधा

kala dhatura plant care

काले धतूरे के पौधे के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें?

काले धतूरे के पौधे के लिए सही मिट्टी का चयन और उसका मिश्रण बहुत आवश्यक होता है। धतूरे के पौधे को उगाने के लिए निम्नलिखित मिश्रण सबसे उत्तम माना जाता है:

  • 50% सामान्य बगीचे की मिट्टी
  • 25% रेतीली मिट्टी
  • 25% गोबर की खाद
  • 50 ग्राम नीम की खली, यह मिट्टी को रोगमुक्त रखती है और पौधे को फंगल इंफेक्शन से बचाती है।
  • 50 ग्राम चूना, चूना मिट्टी की अम्लता को संतुलित करता है और जड़ों के विकास में सहायता करता है।
  • यदि उपलब्ध हो तो सरसों की खली भी डाल सकते हैं। यह पौधे के फूल और फल को बढ़ावा देती है।

इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर आप एक समृद्ध और उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घर में धतूरे का पौधा लगाना शुभ या अशुभ? ज्योतिष से जानें

काले धतूरे के पौधे के लिए गमला कैसा हो ?

  • काले धतूरे के पौधे के लिए कम से कम 10 इंच का गमला लें। यह सुनिश्चित करें कि उसमें नीचे जल निकासी के लिए छेद हो, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके और जड़ें सड़ें नहीं।
  • सबसे पहले गमले के नीचे छोटे और बड़े पत्थरों की एक लेयर बनाएं। इससे जल निकासी बेहतर होगी।
  • इसके ऊपर तैयार की गई मिट्टी का मिश्रण धीरे-धीरे डालें।
  • मिट्टी को ज्यादा दबाएं नहीं, लेकिन हल्का प्रेस करके समतल करें।
  • यदि आप बीज लगा रहे हैं, तो गहराई में 1 से 2 सेंटीमीटर का गड्ढा बनाएं और उसमें बीज डालकर ऊपर से हल्की मिट्टी से ढक दें।
  • यदि आप कटिंग लगा रहे हैं, तो कटिंग को गहराई में दबाएं और चारों ओर से मिट्टी दबाकर सीधा खड़ा करें।

काले धतूरे के पौधे को पानी कैसे दें और धूप में कब रखें?

  • पौधा लगाने के बाद उसमें हल्का पानी दें। ध्यान रखें कि मिट्टी में अधिक नमी न हो जाए। सप्ताह में 2-3 बार पानी देना पर्याप्त होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में पानी की मात्रा बढ़ाई जा सकती है।
  • धतूरे का पौधा शुरुआत में नाजुक होता है, इसलिए पौधे को पहले तीन दिन छांव में रखें ताकि वह नई मिट्टी में सेट हो जाए।
  • इसके बाद प्रतिदिन 3 से 4 घंटे की धूप में रखें। धीरे-धीरे धूप की अवधि बढ़ा सकते हैं।
dhatura for shiva puja

धतूरे का फूल और फल कब आएंगे?

यदि आपने पौधे की ठीक तरह से देखभाल की है, तो 10 से 15 दिनों के भीतर इस पर फूल आने लगते हैं। काले धतूरे का फूल अक्सर नीले, बैंगनी या काले रंग का होता है। इसके बाद इसमें फल भी आने लगते हैं, जिनमें काले बीज होते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य धर्म पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • काले धतूरे में कैसे फूल आते हैं ? 

    काले धतूरे में गहरे बैंगनी फूल लगते हैं। यह साधारण धतूरे के सफेद फूल से अलग होते हैं। 
  • क्या काला धतूरा घर में लगाना चाहिए?

    हां, इससे घर में समृद्धि आती है। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। 
  • काले धतूरे की जड़ हाथ में बांधने से क्या होता है?

    अगर आपको धन संबंधि दिक्‍कतें हैं तो आपको अपने हाथों की कलाई में काले धतूरे की जड़ बांधनी चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी होती है। 
  • काला धतूरा घर में लगाने से क्या होता है?

    काले धतूरे में भगवान शिव का वास माना गया है। इससे भगवान शिव आप पर विशेष कृपा करते हैं। 
  • काले धतूरे के पौधे को घर में किस दिशा में लगाना चाहिए? 

    घर में काले धतूरे का पौधा लगाने के लिए उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है।