बाजार में आजकल ज्यादातर चीजें मिलावटी आ रही हैं।इन चीजों के कारण सेहत पर भीभारी नुकसान पहुंच रहा है। कई सब्जियांभीऐसी हैं जो इंजेक्शन लगी आ रही हैं और जिन्हें डाइट में जोड़ने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएंहोरहीहैं। आजहमबातकररहेहैंकरेलेकी। करेला सेहत के लिए अच्छा होता है। इसके अंदर विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं। ऐसे में बता दें कि आप घर पर रहकर आसानीसे करेले को उगा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर पर रहकर करेले उगा सकती है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
करेले के पौधा उगाने से पहले जान लें ये बातें
आप करेले को किचन गार्डन या टेरेस गार्डन में आसानीसेउगासकतीहैं। बता दें कि करेले को अच्छी तरह उगाने के लिए बहुत गर्म तापमान की आवश्यकता होती है। इससे अलग करेले के बीजों को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां रोजाना 6 से 8 घंटे धूप आती हो।
करेले के बीजों को अंकुरित होने में 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली मिट्टी में 8 से 10 दिन लगेंगे। वहीं, करेले को पकने में लगभग 55-60 दिन लगेंगे। इसके बाद आप इन्हें बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें -लोहे की कड़ाही में पकाएं राजस्थानी भरवां करेले
घर पर कैसे उगाएं करेला?
आप घर पर आसानी से करेला उगा सकती हैं। ऐसे में यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। करेले उगाने के तरीके निम्न प्रकार हैं-
- सबसे पहले आप बीजों को मिट्टी में करीब आधा इंच गहरा बोएं। ये मिट्टी पुराने गोबर की खाद से तैयार की गई होनी चाहिए। इससे अलग आप करेले के बीजों को बोने से पहले रातभर पानी में भिगो सकती हैं। साथ ही आप 2 पौधों के बीच कम से कम 12 से 15 इंच की दूरी रखें।
- अब आप मिट्टी को नियमित रूप से पानी दें। चूंकि करेले गर्मियों के महीनों में उगाए जाते हैं, ऐसे में पौधे लगने के बाद मिट्टी को बार-बार पानी देने की जरूरत होती है। इससे अलग गमलों में मिट्टी जल्दी सूख जाती है। ऐसे में आप अपनी उंगलियों से मिट्टी को चेक करें और अगर छूने पर ये मिट्टी सूखी लगे तो पानी देना जरूरी है।
- समय समय पर पौधे के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए एक्स्ट्रा शाखाओं की नियमित छंटाई भी महत्वपूर्ण है।
- इससे अलग करेले के पौधे पर कीड़े लग सकते हैं। ऐसे में आप समय-समय पर उन्हें हाथ से हटाएं या नीम के तेल का छिड़काव करना जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों