क्या बारिश के कारण बाथरूम की दीवार से टपकने लगा है पानी? तुरंत कर ले ये काम...वरना हो सकता है भारी नुकसान

How to Get Rid of Water Streaks on Walls: इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय और तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप बाथरूम की दीवार से रिसने वाले पानी की समस्या को रोक सकती हैं। खासतौर से अगर ये दिक्कत बारिश के मौसम में होती है।
how to get rid of water streaks on bathroom walls

How to Prevent of Water Streaks on Bathroom Walls: मई-जून में होने वाली भीषण गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। बीते दिन होने वाली बारिश ने जहां लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत दी, तो वहीं उमस भी बढ़ा दी। हालांकि बारिश के आने से तमाम तरह की समस्याएं भी साथ आती है। खासकर सीलन और दीवार से पानी रिसाव। अब ऐसे में अगर इस मौसम में ध्यान न रखा जाए, तो न केवल दीवार और छत खराब हो जाती है बल्कि जेब खर्च भी बढ़ जाता है। आमतौर पर यह समस्या प्रत्येक मानसून में अमूमन लोगों के यहां देखने को मिलती है। अगर आपके घर की या बाथरूम की दीवार में थोड़ा सा भी पानी का रिसाव होता है, तो इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें। इस समस्या का अगर तुरंत परमानेंट हल नहीं निकाला जाए तो कुछ दिनों बाद दीवार पर सफेद और काले रंग के फंगस लग जाते हैं।

अब ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग दोबारा से पुट्टी, पुताई और सीमेंट की परत चढ़ाते हैं। लेकिन इसके बाद भी यह समस्या जस का तस बनी रहती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अभी करना आपको बारिश के दौरान होने वाली दिक्कतों से बचा सकता है।

बाथरूम की दीवार को सीलन से कैसे बचाएं?

Why does my bathroom wall have water streaks

बाथरूम में नियमित रूप से पानी का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में अगर बरसात के दौरान दीवारों से पानी टपकने की समस्या हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें। लगातार नमी के कारण दीवारों में दरारें, प्लास्टर का फूल सकती हैं, जिससे उनकी मजबूती कम हो जाती है। साथ ही बिजली के शॉर्ट सर्किट का कारण भी बन सकता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा नमी के कारण लकड़ी के दरवाजे और चौखट खराब हो सकते हैं। अगर आपके बाथरूम में जरा सी भी यह दिक्कत दिख रही है, तो नीचे बताए तरीके अपना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम जेट स्प्रे पाइप हो गया है बहुत गंदा? एल्युमिनियम फॉयल वाले इस स्मार्ट ट्रिक्स से होगा साफ

तुरंत करें ये काम

बाथरूम की दीवार से रिसने वाले पानी को रोकने के लिए सबसे जरूरी काम उसके पीछे से सोर्स के बारे में होना है। ऐसे में सबसे पहले यह पता लगाएं कि पानी कहां से आ रहा है। क्या यह बाथरूम की छत पर पानी स्टोर हो रहा है या पाइप में लीकेज है। ध्यान रखें कि अगर ये दिक्कत हर बार मानसून में आती है, तो इसे बरसात शुरू होने से पहले सही करा लेना बेहतर होगा।

पानी का बहाव रोकें

How to remove water marks from a bathroom wall

अगर दीवार पर पाइप लीकेज की वजह से सीलन या रिसाव हो रहा है, तो उसे सही कराएं। साथ ही अगर एक जगह पर पानी रुक रहा है, तो उस क्षेत्र में पानी के बहाव को रोकने का प्रयास करें। अगर ढलान की वजह से पानी भर रहा है, तो सीमेंट की परत बनाते हुए ढलान को रोकें।

नमी और काई को साफ करें

लगातार पानी भरे या जमा रहने के कारण उस स्थान पर काई जमा हो जाती है। ऐसे में दीवार में नमी और सीलन की समस्या बन जाती है। इससे बचने के लिए टपकते पानी से जमा हुई नमी को तुरंत साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े या स्पंज का उपयोग करें। यह फंगस को पनपने से रोकने में मदद करेगा। इसके अलावा जिस स्थान से पानी सील रहा है, उस जगह पर सीमेंट लगाएं। अब दीवार को सूखने के लिए पंखे या खिड़कियां खोलकर वेंटिलेशन बढ़ा सकते हैं।

प्रोफेशनल को बुलाएं

How to remove water streaks from a painted wall

अगर लीकेज का कारण पता नहीं लग पा रहा है या खुद से सही करने पर भी पानी का रिसाव बंद नहीं हो रहा है, तो तुरंत प्लंबर या वाटरप्रूफिंग एक्सपर्ट को बुलाएं। वे सही स्रोत का पता लगाकर स्थायी समाधान प्रदान कर सकते हैं। लीकेज ठीक होने के बाद, दीवार की मरम्मत करवाएं। इसमें दरारों को भरना, प्लास्टर करना या पेंट करना शामिल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की बदबू से हैं परेशान? लौंग और गुलाबजल से तैयार करें असरदार होममेड फ्रेशनर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP