पेड़-पौधों में मौसमी कीड़े या अन्य कीड़े लगने की समस्या आम बात है। कई बार कुछ कीड़े जल्दी ही भाग जाते हैं, लेकिन कुछ कीड़े पौधों से जल्दी भागने का नाम नहीं लेते हैं। कई बार वो पौधों में अपना घर भी बना लेते हैं।
अन्य कीड़ों की तरह मकड़ी भी पौधों का आपना घर बना लेती है। मकड़ियां पौधों को इस कदर चिपक जाती हैं कि पौधे भी ख़राब होने लगते हैं। कई बार पेड़ से फल-फूल तोड़ने जाते हैं तो इनकी लार की वजह से त्वचा को नुकसान पहुंचने का भी डर रहता है।
इस लेख में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हिं जिसके इस्तेमाल से पौधे में लगाने वाली मकड़ी या जाल की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
जी हां, जिस एक चीज के बारे में हम आपके जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है विनेगर। इसके कई लोग सिरके के नाम से भी जानते हैं। वैसे तो खाना बनाने या फिर घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार विनेगर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से पौधों में लगाने वाली मकड़ी की समस्याको भी दूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:किचन गार्डन से बदबूदार कीड़ों को दूर रखने के लिए 4 असदार उपाय
पौधे से मकड़ी को भगाना बहुत आसान है पर इससे पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-सबसे पहले स्प्रे बोतल में पानी भागकर पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा अगर मकड़ी इंडोर प्लांट्स में लगती है तो उसे कुछ समय के लिए धूप में रख सकते हैं।
पौधे से मकड़ी को भगाने के लिए विनेगर एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से सिर्फ मकड़ी ही नहीं बल्कि पौधे में लगने वाले अन्य कीड़े भी हमेशा के लिए भाग जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:गार्डन में लगने वाले मग्गोट कीड़े को भगाने के आसान टिप्स एंड हैक्स
विनेगर और नींबू का रस भी पौधों से मकड़ी को भगाने के लिए एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से चंद मिनटों में अन्य कीड़े भी भाग जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।