तकिए से गंदी बदबू दूर करने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स

गर्मियों में अगर कपड़े, चादर और टॉवल से गंदी बदबू आती है, तो इसे साफ करना इतना मुश्किल नहीं होता। क्योंकि आप इसे आसानी से मशीन में या पानी में भिगोकर धो सकते हैं। लेकिन तकिए को पानी में भिगाया नहीं जा सकता, इसलिए इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। 

tips to get rid of smelly pillows

गर्मियों के मौसम में घर के बिस्तरों में से अजीब सी बदबू आने लगती है। तेल, मिट्टी और पसीने के बैक्टीरिया के आपस में मिलने की वजह से तकिए में से गंदी बदबू आती है। ऐसे में लोग तकिए का कवर निकालकर तो धो लेते हैं, लेकिन अंदर तकिए से बदबू गायब नहीं होती। क्योंकि आप कवर तो धो सकते हैं, लेकिन अंदर तकिए की बदबू को कैसे दूर करेंगे?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप आसानी से तकिए की बदबू दूर कर सकते हैं।

धूप में रखें

easy ways to get rid of smelly pillow

यह तकिए से गंदी बदबू दूर करने का सबसे सरल और अच्छा तरीका है। तेज तपती धूप में अगर आप तकिए को रख देंगे, तो इससे तकिए की रूई भी खीली-खीली हो जाएगी और तकिए की गंदी बदबू भी दूर हो जाएगी। इसके लिए आप तकिए को 2 से 3 घंटे तक धूप में छोड़ सकते हैं। ध्यान रखें कि तकिए को धूप में रखते समय इसका कवर उतार दें। आप हफ्ते में 1 बार अगर तकिए को धूप में रखेंगे, तो गंदी बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ कवर चेंज करना काफी नहीं! इतने दिनों में तकिया बदलना भी है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें राय

तकिए के अंदर वाले कवर को बदलें

ways to get rid of smelly pillow

  • कई बार धूप में रखने के बाद भी तकिए से बदबू गायब नहीं होती। इसलिए आप सबसे पहले घर में किसी पुराने कवर को लें।
  • इसके बाद आप तकिए को एक हिस्से से खोलें और इसकी रुई निकालकर कवर में भर दें।
  • अब आप इसे सिल लें और इसपर दूसरा कवर चढ़ा दें।
  • अगर आप अंदर के कवर को फेंकना नहीं चाहते हैं, तो इसमें से रूई निकालकर धो लें और फिर वापस इसमें रुई भर कर सिल दें।
  • यह तकिया साफ करने का आसान तरीका है।

नींबू से दूर कर गंदी बदबू

  • इसके लिए आप एक कपड़े पर नींबू की रस लगाकर तकिए पर लगाएं । ध्यान रखें कि आपको तकिया गीला नहीं होने देना है।
  • इसके बाद आप इसे धूप में सूखने को रख दें। ऐसा करने से तकिए से गंदी बदबू दूर हो जाएगी।

आप तकिए से गंदी बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग हैं, जो तकिए को पानी में भिगोकर धो लेते हैं। इससे तकिए की बदबू तो चली जाती है, लेकिन तकिए की रुई पानी की वजह से पतली हो जाती है। इसलिए तकिए को धोने से बचें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP