मानसून में बेडरूम की दीवारों पर नजर आने लगी हैं चींटियां? पानी में डालकर स्प्रे कर दें यह 1 चीज...भागते दिखेंगे कीट-पतंगे

How Do You Get Rid of Ants Permanently: क्या बारिश के मौसम में आपके घर की दीवारों पर भी चींटियां नजर आने लगी हैं? चींटियां अगर कपड़ों और खाने में घुस जाएं, तो बहुत दिक्कत हो जाती है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप एक देसी नुस्खे की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, बारिश के मौसम में घर से चींटियां कैसे भगाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-25, 12:13 IST
How Do You Get Rid of Ants Permanently

Do Ants Come in The Rainy Season: मानसून की शुरुआत हो चुकी है। हल्की-फुल्की बारिश होने लगी है। बारिश की शुरुआत के साथ ही घर में कीड़े-मकौड़ों का आतंक भी बढ़ने लगा है। मानसून में चींटियां पूरे घर में फैल जाती हैं। इस मौसम में रसोई और वॉशरूम में सबसे ज्यादा चींटियां देखने को मिलती है। बारिश के सीजन में चींटियों को खाने की तलाश होती है। ऐसे में खाने से लेकर कपड़ों तक चींटियां ही नजर आती हैं।

अगर घर में छोटे बच्चों हों, तो टेंशन और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लाल चींटियां काट लें, तो स्किन पर सूजन और जलन की दिक्कत होने लगती है। बारिश में नॉर्मल चींटियों को अलावा, उड़ने वाली चींटियां भी आने लगती हैं। ऐसे में आप घर में रखी एक चीज की मदद से चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें, चींटियों को घर से कैसे भगाएं? बारिश के मौसम में चींटियों से कैसे छुटकारा पाएं?

क्या-क्या चाहिए?

  • हींग
  • पानी
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर

चींटियों को भगाने वाला स्प्रे कैसे बनाएं?

How to make ant repellent spray

अगर कमरे की दीवारों पर और कपड़ों में चींटियों ने आतंक मचा दिया है, तो उन्हें भगाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में हींग का पाउडर लें। इसमें पानी मिला लें। पानी उतना ही डालें, जितना आपको स्प्रे बनाने है। इसी घोल में अब 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस घोल में विनेगर डालकर सभी चीजों को मिला लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से आपका चींटियां भगाने वाला घोल तैयार हो जाएगा।

चींटियों को भगाने के लिए क्या करें?

बारिश के मौसम में चींटियों को भगाने के लिए जहां भी इनका ग्रुप नजर आए, वहां इस तैयार घोल को स्प्रे कर दें। इसे डालते ही चींटियां भागती नजर आएंगी। इससे आपको कुछ ही देर में असर नजर आने लगेगा। इसका इस्तेमाल 2-3 बार करते ही आपको चींटियों से राहत मिल सकती है।

चींटियां भगाने के उपाय

Ways to get rid of ants

  • अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चींटियां दिखने लगी हैं, तो आप इस नुस्खे के अलावा चॉक पाउडर का छिड़काव भी घर में कर सकते हैं। इसमें कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता।
  • सरसों का तेल, सिरका और पानी मिलाकर चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करने से भी आपको इनसे छुटकारा मिल सकता है।

यह भी देखें- चीनी में बार-बार लग जाती हैं चीटियां, इन टिप्‍स से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP