How do you get rid of ants permanently:अरे बाप रे! सुबह उठकर किचन की स्लैब, खाने की मेज के आस-पास या मीठी चीज के डिब्बों के पास चींटियों की रेल देखकर आपके मुंह से यह निकलना बहुत लाजमी है। लेकिन, यह छोटी-छोटी चींटियां सिर्फ देखने में ही बुरी नहीं लगती हैं, बल्कि कई बार खाने-पीने की चीजें भी खराब कर देती हैं। वहीं, अगर इनका सही समय पर इलाज नहीं किया जाए, तो यह पूरे घर में फैल जाती हैं और अगर किसी को काट लें तो वह घंटों तक शरीर ही खुजलाता रह जाता है। ऐसे में चींटियों की समस्या से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है।
बाजार में ऐसे कई केमिकल्स और स्प्रे मिलते हैं, जो चींटियों से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। लेकिन, यह स्प्रे हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं और जेब पर भी भारी पड़ते हैं। अगर आप चींटियों से छुटकारा पाने का ऐसा कोई उपाय खोज रही हैं, जो कारगर होने के साथ सस्ता और पूरी तरह से नेचुरल हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, आज हम चींटियों को भगाने का एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसमें केमिकल्स नहीं हैं और वह सस्ते में छोटी दिखने वाली जीवों से छुटकारा दिला सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि चींटियों से कौन-सा नुस्खा छुटकारा दिला सकता है।
चींटियों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं? (Tricks to remove ants from home)
चींटियों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो खीरा, बोरिक पाउडर और दालचीनी पाउडर की मदद ले सकती हैं। खीरे का जिक्र यहां सुनकर आप हैरान हो सकती हैं। लेकिन, बता दें कि खीरे में ऐसे तत्व होते हैं जो चींटियों को भ्रमित कर सकते हैं। यहां हम चीटियों से छुटकारा पाने में खीरे, बोरिक पाउडर और दालचीनी पाउडर का दो तरह से इस्तेमाल बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मौसम बदलते ही मच्छरों का बढ़ गया है आतंक, इस हरी सब्जी के छिलके दिला सकते हैं राहत
पहला तरीका
चींटियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले बोरिक पाउडर लें, यह आपको किसी भी केमिस्ट की दुकान पर मिल जाएगा। अब एक खीरा लें और उसके पतले-पतले स्लाइल काट लें। इसके बाद एक कटोरी में एक चम्मच दालचीनी का पाउडर और एक चम्मच बोरिक पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
दालचीनी और बोरिक पाउडर के मिक्सचर को अब थोड़ा-थोड़ा खीरे के स्लाइस पर डाल दें। अब इन स्लाइस को घर के उन कोनों में रखें, जहां चींटियों की रेल सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। यह किचन की केबिनेट, खाने की टेबल या दीवार के कोने हो सकते हैं। बता दें, बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करते समय हाथ में गल्व्स जरूर पहन लें। अगर आपके पास ग्लास नहीं हैं, तो बोरिक पाउडर निकालने और मिलाने के लिए चम्मच का इस्तेमाल करें। फिर चम्मच को अच्छी तरह से धो लें।
दूसरा तरीका
छोटी-छोटी लेकिन, बड़ी मुसीबत खड़ी करने वाली चींटियों से राहत पाने के दूसरे तरीके में खीरे, बोरिक पाउडर और दालचीनी पाउडर की ही जरूरत होगी, लेकिन इसका स्प्रे बनाना होगा। आइए, यहां जानते हैं कि चींटियों से छुटकारा दिलाने वाला स्प्रे कैसे बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर में कॉकरोच की फौज ने मचा रखा है आतंक, कॉर्नस्टार्च का यह हैक दिला सकता है राहत
सबसे पहले एक बड़ा खीरा कद्दूकस कर लें। अब खीरे के रस को कपड़े की मदद से निचोड़कर एक कटोरी में निकाल लें।
अब खीरे के रस में एक चम्मच बोरिक पाउडर और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद एक पेस्ट तैयार हो जाएगी। इस पेस्ट में एक गिलास के लगभग पानी डालें और इसे स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लें। पानी और पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें और फिर घर के उन कोनों में छिड़कें जहां चींटियों की रेल गुजरती दिख रही हो।
बता दें, यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं, ऐसे में यह अपना असर दिखाने में 2 से 3 दिन का समय ले सकते हैं। वहीं, अगर आपके घर में पालतू जानवर और छोटे बच्चे हैं, तो बोरिक पाउडर का सोच समझकर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों