herzindagi
How to Remove Mealybugs From Hibiscus Plant

गुड़हल के पौधे में दिखने लगे हैं सफेद कीड़े? इन 4 फ्री की ट्रिक्स से भगाना होगा बेहद आसान

How to Remove Mealybugs From Hibiscus Plant: क्या आपके गुड़हल के पौधे में भी फूल उगना बंद हो गए हैं और पत्तों के नीचे सफेद कीड़े नजर आ रहे हैं? इन्हीं मिलीबग्स कहा जाता है। ये गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को रोक देते हैं। मिलीबग्स को आप फ्री में भी खत्म कर सकते हैं। आइए जानें, गुड़हल के पौधे पर कीड़े लगने पर क्या करें? 
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 19:32 IST

How Do You Get Rid of Mealybugs on Hibiscus: गुड़हल का पौधा बहुत ही खूबसूरत माना जाता है। हिबिस्कस प्लांट की अगर सही से देखभाल की जाए, तो इस पर खूब फूल खिलते हैं। गुड़हल के फूल कई रंगों के होते हैं। अक्सर होम गार्डनिंग करने वाले लोगों की शिकायत रहती है कि उनके पौधे में खूब देखभाल के बाद भी फूल ही नहीं खिलते। इसके पीछे की एक वजह मिलीबग हो सकते हैं। अगर मिलीबग्स गुड़हल के पौधे पर हमला कर दें, तो इससे उसकी ग्रोथ ही रुक जाती है और फूल भी नहीं आते। 

सफेद रंग के रुई जैसे दिखने वाले ये कीड़े गुड़हल की कलियां और पत्तियों के नीचे अपना घर बना लेते हैं। मिलीबग्स पौधे का सारा पोषण चूस लेते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ ही रुक जाती है। इन्हें आप बहुत ही आसानी से 4 घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकती हैं। आइए जानें, गुड़हल के पौधे से मिलीबग्स को कैसे दूर करें?

यह भी देखें- Hibiscus Plant Care: गुड़हल के पौधे पर नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं ये टिप्स

नीम के तेल का करें छिड़काव

spray neem oil

नीम ऑयल एक प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है। इसकी मदद से कीड़ों को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 5-10 मिलीलीटर नीम का तेल मिक्स करना है। इसमें थोड़ा-सा डिश सोप भी मिला लें। इसे 5 दिनों तक लगातार शाम या सुबह के वक्त स्प्रे करें। इससे मिलीबग्स का खात्मा होगा। 

डिश सोप से होगा मिलीबग्स का खात्मा

डिश सोप की मदद से भी मिलीबग्स से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में इसे पानी के साथ मिलाएं। इस घोल को लागातर 7 दिनों तक गुड़हल के पौधे पर सुबह के वक्त स्प्रे करें। इससे कीड़ों का खात्मा होगा। 

यह विडियो भी देखें

लहसुन और हरी मिर्च का स्प्रे

घर में पड़े लहसुन और हरी मिर्च की मदद से भी आप मिलीबग्स से राहत पा सकते हैं। इसके लिए लहसुन और मिर्च को पीसकर पानी में रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन इसे पौधे पर स्प्रे करें, जहां भी मिलीबग्स का आतंक है। इससे आपको 6-7 दिनों में कीड़ों से राहत मिल सकती है।

पानी की तेज धार से भगाएं

drive away with a strong stream of water

मिलीबग को भगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप पानी स्प्रे करके भी गुड़हल के पौधे से मिलीबग को भगा सकते हैं। अगर मिलीबग ने पौधे पर घर बसाने की शुरुआत ही की है, तो ये नुस्खा आपके काम आ सकता है। इस प्रोसेस को हफ्ते में 3-4 बार दोहराएं। हालांकि, यह तभी काम आएगा, जब इनकी तादाद कम होगी। 

यह भी देखें- गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Canva

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।