खीरा लगाते समय मिट्टी में मिलाएं किचन में रखी ये चीजें, झोला भरकर मिलेंगे फल

सलाद हो या रायता अधिकतर लोग खीरा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और भला करें भी क्यों न। खीरा में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई दिक्कतों से बचाने का काम करते हैं। ऐसे में खीरे को बाजार से खरीद कर उपयोग करती हैं, तो बता दें इसे बगीचे में उगा भर-भर फल के पा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

 
How to Grow and Plant Cucumber at home

केमिकल युक्त सब्जियों को खाने से बचने के लिए लोग अब अपने घर की छत, बालकनी जैसे जगहों पर फल और सब्जियों को उगाना पसंद करते हैं। हालांकि सभी सब्जियों को अच्छे से ग्रो कर पाना मुश्किल है। लेकिन झाड़ी और कम ऊंचाई वाले वेजिटेबल को पौधों जैसे करेला, तरोई, पालक, बैंगन, टमाटर, खीरा और मिर्च आदि को उगा सकते हैं। इसके लिए अच्छी मिट्टी, बड़े और गहरे गमले की आवश्यकता होती है। अधिकतर लोग घर पर फूलों, फलों और सब्जियों की खेती करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार अच्छी तरह से देखभाल न कर पाने की वजह से पौधे खराब हो जाते है। इस लेख में आज हम आपको खीरे के पौधे में ऐसी क्या चीज डालें कि ढेर सारे खीरे पा सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

खीरे की उपज बढ़ाने के लिए पौधे में डालें ये चीज

How to produce more cucumbers

खीरे की पौधे में फल की उपज बढ़ाने के लिए आप किचन में मौजूद चाय की पत्ती का उपयोग कर सकती हैं। जी हैं चाय की पत्ती का। यह पौधों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करती है। इसके लिए पौधे में इस प्रकार से डालें चाय की पत्ती।

  • पौधे में फल लगने के लिए आप सबसे पहले एक से दो चम्मच चाय पत्ती को पानी में डालकर लो फ्लेम पर उबालें।
  • उबालने के बाद पानी को छानकर दूसरे कंटेंनर में डालें।
  • अब उबली हुई चायपत्ती को गमले की मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसमें खीरे का पौधा लगाएं। कुछ समय के बाद आप देखेंगे कि पौधे अच्छे से ग्रो कर रहा है और फली भी लग रही है।

खीरे के पौधे पर करें हल्दी छिड़काव

खाने में इस्तेमाल होने वाली हल्दी का इस्तेमाल आप खीरे के पौधे में कर सकते हैं। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में यह पौधे पर लगने वाले कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने और मारने का काम करेगा। पौधा हेल्दी रहने पर फल की उपज अच्छी होगी।

गमले में कैसे उगाएं खीरा?

What is the best fertilizer for cucumbers

  • गमले में खीरा लगाने के लिए जब मौसम स्थिर हो जाए और रात के समय पौधे को लगाएं।
  • गमले में 1 इंच के अंदर तक गमले की मिट्टी से भरें। एयर पॉकेट्स को खत्म करने के लिए गमले की मिट्टी को हल्के से दबाएं।
  • कंटेनर के बीच में केंद्र में 1 इंच गहराई और 2 इंच की दूरी पर तीन या चार बीज बोएं। यदि कंटेनर 12 इंच चौड़ा है, तो बीजों का सिर्फ एक समूह बोए।
  • गमले में अच्छी तरह से पानी दें और उसे धूप वाली जगह पर रखें।
  • पौधे जब 3 इंच लंबे हो जाएं, तो प्रत्येक समूह में सबसे मजबूत पौधे को छोड़कर बाकी सभी को हटा दें।

इसे भी पढ़ें-गुड़हल की हर डाल पर लगेंगे फूलों के गुच्छे, बस करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP