Put these things in soil of money plant for financial growth

मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में जरूर डालें ये चीजें, घर की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

घर में मनी प्लांट लगने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-13, 16:25 IST

(money plant for financial growth) हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। घर की सजावट से लेकर उसे व्यवस्थित ढंग से रखना बेहद जरूरी होता है। रसोईघर से लेकर पौधे रखने के नियम के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इन्हीं में से एक मनी प्लांट का पौधा भी है। ऐसा कहा जाता है कि जितना जल्दी मनी प्लांट बढ़ता है, उतना ही शुभ माना जाता है।

अब ऐसे में मनी प्लांट को लगाने से कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से व्यक्ति को कभी धन संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उसे शुभ परिणाम की भी प्राप्ति हो सकती है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में क्या डालना शुभ माना जाता है।

मनी प्लांट को इस तरीके से लगाएं (plant money plant in this manner)

maxresdefault

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी प्लास्टिक के बोतल, लोहे के टीन मे नही लगाना चाहिए। मनी प्लांट को हमेशा मिट्टी के गमले और कांच के बोतल में लगाना शुभ माना जाता है। इससे घर में माता लक्ष्मी (माता लक्ष्मी मंत्र) का वास होता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में डालें दूध (Add milk to the soil before planting money plant)

ज्योतिष के हिसाब से मनी प्लांट का पौधा लगाने से पहले मिट्टी में दूध जरूर डालें। इससे धन लाभ हो सकता है और व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलने लग जाएंगे। साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - मनी प्लांट दान करना चाहिए या नहीं?

मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में डालें चीनी (Add sugar to the soil before planting money plant)

यह विडियो भी देखें

money plant

अगर आप मनी प्लांट का पौधा लगा रहे हैं, तो उसकी मिट्टी में चीनी (चीनी के उपाय) जरूर डालें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति को कभी धन हानि का सामना नहीं करना पड़ता है। मिट्टी में चीनी डालने से राहु दोष से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलने लग जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: घर में आने वाली समस्याओं के संकेत दे सकता है मनी प्लांट, जानें कैसे

मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में डालें सिक्के (Before planting a money plant, put coins in the soil)

ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में सिक्के जरूर डालें। इससे धन आकर्षित होती है और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इतना ही नहीं मनी प्लांट घर में सुख-शांति लेकर आता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;