कम खर्च में फोन रिचार्ज कराने के लिए इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप कम से कम खर्च में फोन रिचार्ज कैसे कर सकते हैं।

 
tips to get discount on phone recharge

हम सभी चाहते हैं कि हम कम से कम खर्च में अपने सारे काम कर लें। फिर चाहे फोन रिचार्ज ही क्यों ना हो। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको फोन रिचार्ज करने पर कुछ प्रतिशत ऑफ मिले तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स। अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपना फोन रिचार्ज करेंगे तो आपका खर्च पहले के मुकाबले कम होगा।

बेस्ट ऑफर खोजें

अगर आपसे कोई कंपनी 10 दिन के रिचार्ज के लिए 50 रुपये और 20 दिन के रिचार्ज के लिए 80 रुपये मांग रही है तो यह साफ दिखाता है कि आपके लिए कौन सा ऑफर बेस्ट है। हर कंपनी की तरफ से अलग-अलग ऑफर चलाए जाते हैं जिनको ध्यान में रखकर ही फोन रिचार्ज कराना चाहिए।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलती है छूट

phone recharge discount

एक समय था जब हमें फोन रिचार्ज के लिए दुकानों पर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से घर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं। पेटीएम जैसे कई शॉपिंग प्लेटफार्म आपको रिचार्ज करने पर कुछ प्रतिशत ऑफ मिलता है। साथ ही कई बार कूपन स्क्रैच करके भी आप फोन को रिचार्ज कर सकते हैं।

एक साथ कराएं रिचार्ज

अगर आप कॉलिंग और इंटरनेट का अलग-अलग रिचार्ज कराएंगे तो भी आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। सही तरीका यह है कि आप एक साथ वाला पैकेज लेकर अपने फोन का रिचार्ज करें।

दुकान पर जाकर लें ऑफर की जानकारी

phone recharge

जरूरी नहीं है कि आपको हर बार इंटरनेट पर ही फोन में कौन सा रिचार्ज कराना चाहिए यह जानकारी मिल जाए। आप खुद दुकान पर जाकर भी अलग-अलग समय के लिए ऑफर की जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःस्मार्टफोन से जुड़ी ये ट्रिक्स आएंगी आपके बेहद काम

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने फोन को कम से कम खर्च में रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें। साथ ही आपको यह जानकार कैसी लगी? यह भी बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP