Credit Card Cashback: क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा कैशबैक पाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके

कुछ क्रेडिट कार्ड खाने-पीने, गैस, यात्रा या ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक कैशबैक देते हैं। कई कैशबैक क्रेडिट कार्ड कुछ कैटेगरी में हर तिमाही या साल में बदलते हुए बोनस कैशबैक देते हैं।

 
How to get more cash back on my credit card

अगर आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा कैशबैक पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले, अपनी खर्च करने की आदतों का एनालिसिस करें और देखें कि आप किन कैटेगरी में सबसे ज्यादा खर्च करते हैं। फिर, उसी के मुताबिक कैशबैक कैटेगरी वाले कार्ड चुनें। उदाहरण के लिए, अगर आप किराने की खरीदारी पर ज्यादा खर्च करते हैं, तो किराने की खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक देने वाले कार्ड का चुनाव करें।

कुछ कार्ड्स खाने-पीने, गैस, यात्रा या ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक कैशबैक देते हैं। कई कैशबैक क्रेडिट कार्ड कुछ कैटेगरी में हर तिमाही या साल में बदलते हुए बोनस कैशबैक देते हैं। इन बोनस कैटेगरी का पता लगाएं और उन कैटेगरी में खर्च करके ज्यादा से ज्यादा कैशबैक पा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से कैशबैक पाने के कई तरीके हैं

How does cashback work in a credit card

स्टेटमेंट क्रेडिट

अपने मौजूदा कार्ड बैलेंस को कम करने के लिए, स्टेटमेंट क्रेडिट का अनुरोध करें। इससे बिल की लागत कम हो जाती है, लेकिन आपको अभी भी शेष राशि का न्यूनतम भुगतान करना होगा। साथ ही, ऑनलाइन खरीदारी करते समय, उन वेबसाइट्स पर नजर रखें जो कूपन और डिस्काउंट ऑफर करती हैं। ये ऑफर्स क्रेडिट कार्ड कैशबैक के साथ जोड़कर अलग से लाभ प्रदान कर सकते हैं।

प्रत्यक्ष जमा करें

अपने बैंक अकाउंट में कैशबैक को सीधे जमा कराएं। यह चेक के लिए इंतजार करने से तेज है, लेकिन तुरंत नहीं होता। क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाने में देरी करने से आपको भारी ब्याज देना पड़ सकता है, जो आपके कैशबैक लाभ को कम कर सकता है। इसलिए, हमेशा अपनी खर्च सीमा के अंदर रहें और हर महीने अपना बिल समय पर चुकाएं।

कैशबैक रिवॉर्ड्स को सही समय पर रिडीम करें

कैशबैक को चेक के रूप में भी पाया जा सकता है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले, सभी शुल्क और ब्याज दरों की तुलना करें। कभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी क्षमता से अधिक खर्च करने के लिए न करें। कई क्रेडिट कार्ड्स रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देते हैं जिन्हें कैशबैक में बदला जा सकता है। इन पॉइंट्स को समय-समय पर रिडीम करें और कैशबैक का फायदा उठाएं। कैशबैक रिडीम करते समय किसी भी रिडेम्पशन फीस को ध्यान में रखें। कई कार्ड्स कम से कम रिडेम्पशन राशि पर कोई फीस नहीं लगाते, इसलिए सही समय पर रिडीम करें।

Can you get cash back with a credit card without a PIN

इसे भी पढ़ें: Credit Card Tips: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान

गिफ्ट कार्ड

कुछ कैशबैक कार्ड, कैशबैक को गिफ्ट कार्ड के रूप में भी रिडीम करने की सुविधा देते हैं। हालांकि, गिफ्ट कार्ड रिडीम करने पर, हर रिवॉर्ड पॉइंट या डॉलर का मूल्य कम हो सकता है। साथ ही, गिफ्ट कार्ड रिडीम करने के ऑप्शन भी लिमिटेड हो सकते हैं। कुछ कैशबैक रिवॉर्ड में एक्सपायरी डेट होती है, इसलिए उनका उपयोग जल्द से जल्द करें।

ऑटोमेटिक पेमेंट सेट करें

अपने नियमित बिल जैसे मोबाइल, बिजली, गैस आदि के पेमेंट्स को ऑटोमेटिक पेमेंट्स पर सेट करें। कई क्रेडिट कार्ड्स इन बिल पेमेंट्स पर अलग से कैशबैक ऑफर करते हैं। अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस (जैसे नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई, अमेजन प्राइम) को क्रेडिट कार्ड से पे करें। कुछ कार्ड्स इन पर भी स्पेशल कैशबैक ऑफर करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Credit Card पर क्यों होते हैं 16 अंक? जानिए इसकी वजह

क्रेडिट कार्ड से कैशबैक पाने का एक और तरीका है, चेक आउट के दौरान कुछ चुनिंदा खुदरा विक्रेताओं पर कैशबैक का रिक्वेस्ट करना। इसके लिए, चेक आउट के समय क्रेडिट कार्ड टर्मिनल पर कैशबैक पाने के ऑप्शन को देखें। फिर, आपको वह रकम बतानी होगी, जिसे आप पाना चाहते हैं। रकम की पुष्टि करने के बाद, खरीदारी के साथ ही आपको नकद राशि मिल जाएगी। कैशबैक, इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के आधार पर अलग-अलग होता है। आम तौर पर, किसी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन रिटेलर पर खरीदारी करते समय, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक के लिए पात्रता मिलती है। इसमें, ग्राहक को अपने पैसे का 1 फीसदी तक वापस मिल सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP