Instagram अब खुद बताएगा आपकी फोटो के लिए Caption, ऐसे करें इस्तेमाल

फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते समय, जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है वह है परफेक्ट कैप्शन। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बता दें, कि अब  इंस्टाग्राम  खुद से आपका कैप्शन बताएगा। 

 

How do I caption my photo on Instagram
How do I caption my photo on Instagram

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज के समय लोग सुबह उठने से लेकर सोने तक ना जाने कितनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। खूबसूरत तस्वीरों को अक्सर लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप पर अपलोड करने के लिए उसके साथ एक छोटा और प्यारा कैप्शन लिखना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार परफेक्ट कैप्शन ढूंढने में काफी समय लग जाता है। अगर आप को भी कैप्शन ढूंढने में दिक्कत होती है, तो बता दें कि अब इंस्टाग्राम खुद ही आपकी तस्वीर के लिए कैप्शन तैयार करेगा। इस लेख में आज हम आपको इंस्टाग्राम के इस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, कि आप इसका यूज कैसे कर सकती हैं।

इंस्टाग्राम ऐसे करेगा कैप्शन ढूंढने का काम

How To Use Meta AI For Caption

तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन गई है। खाना खाने से पहले घूमने जाने तक की फोटो को लोग अपलोड करते हैं। जब भी कोई सेल्फी लेता है, तो वह सबसे पहले इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पोस्ट करता है। इंस्टाग्राम पर अपलोड या स्टेटस लगाता है तो बेहतरीन कैप्शन के लिए गूगल पर जाकर पहले सर्च करते हैं ताकि हजारों लाइक्स और कमेंट आ सके। ऐसे कैप्शन को सर्च करने के लिए आप इंस्टाग्राम पर मौजूद एआई का उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे मांगे एआई से कैप्शन (How To Use Instagram Meta AI For Caption)

इसे भी पढ़ें- WhatsApp ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे करें Meta AI से सवाल-जवाब, फटाफट देगा उत्तर

  • अपनी तस्वीर के लिए कैप्शन को सर्च करने के बजाय इंस्टाग्राम पर मौजूद एआई फीचर की मदद लें।

instagram caption generator from photo

  • इसके लिए सबसे पहले मैसेज सर्च बार में जाकर मेटा एआई (Meta AI) सर्च करें।
  • एआई चैट बॉक्स (Meta Ai Chat Box) खुलने के बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
  • एक्सेप्ट करने के बाद आप Meta AI से चैट कर सकते हैं।
  • अब टाइपिंग बार पर टाइप करें, जिससे जुड़ा आपको कैप्शन चाहिए।

How To Use Instagram AI For Caption

  • टाइप करके इंटर करने के बाद कुछ सेंकड में चैट बॉक्ट में 10 कैप्शन लिखकर आ जाएंगे।
  • अब आप इसमें से अपनी फोटो के लिए कैप्शन को सेलेक्ट कर उसका यूज कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप एआई से मनपसंद तस्वीर भी बनवा सकती हैं।
  • इसके लिए केवल आपको केवल कमांड देने की जरूरत होगी।
  • कमांड देने के कुछ सेकंड के अंदर इमेज आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक और इंस्टाग्राम से ऐसे लिंक करें WhatsApp Account, काम होगा आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP