बदलते दौर में जहां पूरी दुनिया को हम अपनी जेब में लेकर घूमते हैं, वह न केवल हमारी जरूरत को पूरा करता है बल्कि किसी समस्या में फंसने पर मदद भी करता है। लेकिन जैसा कि हर चीज के अच्छे और बुरे दोनों साइड होते हैं। उसी प्रकार मोबाइल में मौजूद फीचर का भी हाल है। वर्तमान में बाजार में एक से बढ़कर एक अपडेट फीचर वाले मोबाइल मौजूद हैं। अपने बजट और सुविधा को देखते हुए लोग इन्हें खरीदते हैं। इन्हीं फीचर में से एक फीचर है कॉल रिकॉर्डिंग का। अगर आप किसी जरूरी कॉल पर हैं और उसे रिकॉर्ड करना चाहती हैं, तो यकीनन रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक कर देती हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जब हम कॉल रिकॉर्ड पर लगाते हैं, तो सामने वाले को इसके बारे में पता चला जाता है। यह समस्या उस दौरान परेशानी ला सकती हैं, जब आप बिना बताए या किसी के खिलाफ रिकॉर्डिंग कर रहे हो। अब ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि सामने वाले को इसके बारे में भनक भी लगे, तो आपको बता दें कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं, तो आपके फोन में इसका समाधान छिपा हुआ है। इसके लिए आपको केवल सेटिंग को ऑफ करने की जरूरत है।
एंड्रॉयड यूजर ऐसे करें सामने वाले की कॉल रिकॉर्ड
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में एक ऐसा ऑप्शन मौजूद है, जिसे क्लिक करते ही इस समस्या से पीछा छूट सकता है। इस प्रोसेस को फॉलो करना बेहद ही आसान और सरल है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन आपको बता दें कि यह फीचर आईफोन यूजर के लिए नहीं है। बीते 6-7 महीने पहले आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर एड ऑन किया गया है। इससे पहले फोन में यह फीचर भी नहीं था। चलिए नीचे जानिए एंड्रॉयड में कैसे बंद कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
इसे भी पढ़ें-पिन, फिंगरप्रिंट या फेसलॉक? कौन-सा फीचर है फोन की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट...बिना परमिशन नहीं खोल पाएगा कोई
कॉल रिकॉर्डिंग नोटिफिकेशन कैसे करें बंद?
- कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट बंद करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के कांटेक्ट ऐप पर जाएं।
- अब इसे ओपन करके राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करके कॉल सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको कॉल रिकॉर्डिंग के लिए दिख रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपके फोन की स्क्रीन पर प्ले ऑडियो टोन इन्डीड ऑफ डिस्क्लेमर का ऑप्शन आएगा।
- इसके बगल में दिख रहे ऑन-ऑफ टॉगल पर क्लिक करके बंद कर दें।
- इस प्रोसेस को करने के बाद आप जब भी किसी की कॉल रिकॉर्ड करेंगे, तो उसे बीप या अनाउंसमेंट नहीं होगी।
- ध्यान दें कि सभी फोन में कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट बंद करने के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-चार्जिंग के वक्त आग-सा जलने लगता है फोन? ना करें ये 5 गलतियां...वरना हो सकता है ब्लास्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों