herzindagi
image

डीप क्लीनिंग में मदद करेगा स्टीम क्लीनर, इस तरीके से करें इस्तेमाल

घर की क्लीनिंग के लिए स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। अगर आप बिना झंझट के डीप क्लीनिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में स्टीम क्लीनर का कुछ इस तरह इस्तेमाल करें।  
Editorial
Updated:- 2024-10-27, 08:00 IST

गंदा घर किसी को अच्छा नहीं लगता है और इसलिए हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए तरह-तरह के केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, घर की क्लीनिंग में बहुत अधिक केमिकल्स का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में बिना झंझट के गंदगी, मैल और जिद्दी दागों से निपटने के लिए स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा विचार है। जब आप स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो गर्म भाप घर को डीप क्लीन करते हैं।

स्टीम क्लीनर के इस्तेमाल का एक फायदा यह भी है कि इससे आप अपने बाथरूम की टाइल्स से लेकर कारपेट तक की डीप क्लीनिंग कर सकते हैं। यह आपके घर के हर कोने को साफ करने में मददगार है। स्टीम क्लीनिंग की एक सबसे अच्छी बात यह भी है कि यह ईको-फ्रेंडली भी है। मसलन, जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं होती है। साथ ही साथ, इससे आपकी मेहनत और समय दोनों की बचत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि घर की डीप क्लीनिंग के लिए स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल किस तरह किया जाए-

पढ़ें स्टीम क्लीनर मैनुअल

closeup-steam-cleaner-appliance-action-emitting-steam-deep-cleaning-sanitation_464863-14195

जब आप स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप पहले उसे सही तरह से इस्तेमाल करने के बारे में जानें। आपके पास जो मॉडल है, उसके स्पेशल फीचर्स जानने के लिए मैनुअल पढ़ना बेहद जरूरी माना जाता है। दरअसल, हर स्टीम क्लीनर के साथ अलग-अलग अटैचमेंट आते हैं और इसलिए मैनुअल पढ़ने से आपको इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना आ जाएगा।

एरिया करें क्लीन

स्टीम क्लीनर की मदद से डीप क्लीनिंग शुरू करने से पहले यह जरूरी है कि आप उस एरिया को क्लीन कर लें। इससे आपको किसी भी तरह की धूल-मिट्टी से निजात मिलती है और फिर डीप क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

वाटर टैंक करें फिल

white-handheld-vacuum-cleaner-leaning-against-wall_53876-128137

स्टीम बनाने के लिए जरूरी है कि स्टीम क्लीनर में पानी हो। इसलिए, आप सबसे पहले वाटर टैंक को डिस्टिल्ड वाटर से भरें। यह मिनरल बिल्डअप को रोकने में मदद करता है। हालांकि, अगर चाहें तो नल के पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे कभी भी ओेवरफिल ना करें, क्योंकि उस स्थिति में स्टीम बनने में परेशानी होगी।

स्टीम क्लीनर को गर्म करें

अब आप स्टीम क्लीनर को प्लग इन करके ऑन करें। अधिकांश स्टीम क्लीनर को गर्म होने में कुछ मिनट लगते हैं। एक बार जब यह गर्म हो जाए, तो आप इसे किसी छोटे से एरिया पर टेस्ट कर सकते हैं।

चुनें सही अटैचमेंट

स्टीम क्लीनर से क्लीनिंग करने के लिए सही अटैचमेंट का चयन करना बेहद जरूरी है। मसलन, आप फर्श के लिए पैड और कोनों व किनारों जैसी जगहों के लिए नोजल का उपयोग कर सकते हैं। इसे अच्छी तरह अटैच करें और फिर स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-दिवाली के मौके पर नहीं मिल पा रहा है घर को पेंट कराने का मौका, तो कर लें ये पांच काम

क्लीनिंग की करें शुरुआत

अब बारी आती है क्लीनिंग की। इसके लिए आप स्टीम क्लीनर को सरफेस पर धीरे-धीरे ग्लाइड करें। इससे भाप अंदर तक पहुँचती है और गंदगी को लूज करने में मदद मिलती है। वहीं, फर्श जैसी सतहों के लिए, आगे-पीछे स्टीम क्लीर को घुमाएं। इससे गंदगी अधिक प्रभावी ढंग से साफ होती है।

जिद्दी दागों को करें साफ

man-doing-professional-home-cleaning-service_23-2150359024

अगर आप क्लीनिंग कर रहे हैं और आपको जिद्दी दागों या धब्बों से निपटना है तो ऐसे में आप नोजल या ब्रश को कुछ सेकंड के लिए उस एरिया पर रखें। स्टीमिंग के बाद आप उस जगह को पोंछने के लिए माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें-1 रुपए की इस चीज से चकाचक कर सकती हैं घर की 6 चीजें, हर कोई करेगा तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।