वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीजें, मशीन के साथ कपड़े भी रहेंगे बिल्कुल साफ

How To Deep Clean Washing Machine: क्या आपकी वॉशिंग मशीन में भी कपड़े धुलने की जगह गंदे होने लगे हैं? अगर आपके कपड़े मशीन में मैले हो रहे हैं, तो आपको मशीन की डीप क्लीनिंग कर सकते हैं। आइए जानें, वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग कैसे करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-28, 18:33 IST
How To Deep Clean Washing Machine

What is The Best Way to Clean a Washing Machine: वॉशिंग मशीन से कपड़ों को धोने का काम काफी आसान हो जाता है। इसकी वजह से महिलाएं अपने लिए समय भी बचा पा रही हैं। हालांकि, कपड़ों को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन का खुद भी साफ होना बहुत जरूरी है। बहुत से लोग तो कभी वॉशिंग मशीन को साफ ही नहीं करते। इसकी वजह से मशीन में कपड़े धोने की बजाय और गंदे हो जाते हैं।

अगर आपकी मशीन में भी कपड़े धोने के वक्त और भी ज्यादा गंदे हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी मशीन को डीप क्लीनिंग की जरूरत है। ऐसे में आपको बाहर से टेक्नीशियन बुलाने की जरूरत नहीं है। आप खुद से ही वॉशिंग मशीन की सफाई कर सकते हैं। आइए जानें, वॉशिंग मशीन को घर पर खुद से कैसे साफ करें?

डीस्केल से खुद चमकेगी वॉशिंग मशीन

Descale will make your washing machine shine automatically

वॉशिंग मशीन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से उसके अंदर डिटर्जेंट और पानी से गंदगी जम जाती है। इसे क्लीन करने के लिए आप डीस्केल का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीस्केल अपने नाम की ही तरह मशीन से साबुन और पानी की गंदगी को दूर करता है। यह लिक्विड और पाउडर दोनों ही फॉर्म में आता है। यह मशीन की सॉफ्ट सर्विसिंग करता है।

मशीन की करें हार्ड सर्विस

अगर आपकी वॉशिंग मशीन काफी पुरानी है और उसकी लंबे वक्त से सर्विसिंग नहीं हुई है, तो आप उसकी हार्ड सर्विस करते हैं। इसके लिए आप किसी भी लोकल मकैनिक या टेक्नीशियन को घर बुला सकते हैं। इसके लिए मशीन को पूरा खोलकर उसकी सफाई की जाती है। इससे आपकी मशीन काफी हद तक नई जैसी लगने लगी है।

वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें

Use a water softener

अगर आपकी मशीन कुछ वक्त पुरानी है, तो उसे साफ रखने के लिए आप वॉटर सॉफ्टनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप हर 15 दिन में यूज कर सकते हैं। इसके लिए पहले डीस्केल का इस्तेमाल करें फिर वॉटर सॉफ्टनर डालें। इससे मशीन को हार्ड सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल फुली ऑटोमैटिक वॉशिग मशीन में ही किया जा सकता है।

यह भी देखें- सिलाई मशीन की सफाई और ऑयलिंग ऐसे करें, नहीं होगी कभी खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP