मदर्स डे के मौके पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए ऐसे सजाएं रूम, देखते ही हो जाएंगी खुश

Mother's Day Decoration Ideas: मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप मां के कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर मां के रूम को डेकोर करने का प्लान कर रही हैं, तो इस लेख में बताए गए आइडियाज को अपना सकती हैं।
image

मां... एक ऐसा शब्द है, जिसमें दुनिया की पुरी ममता, त्याग और प्यार सब कुछ समाया हुआ है। मदर्स डे वह एक खास मौका है, जब हम मां को खास महसूस करा सकते हैं। वैसे तो मां को स्पेशल फील करवाने के लिए किसी दिन या तारीख की जरूरत नहीं है। उन्हीं से हर एक दिन है, वह आस-पास नहीं होती है तो मानों सब कुछ बिखरा और अधूरा लगता है। अब ऐसे में बच्चे अपनी मां खास फील कराने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं कोई सरप्राइज गिफ्ट तो कोई खुद ही मां के सामने आकर उन्हें खुश करते हैं। अगर आप इस मौके पर अपनी मां एक अलग तरीके से खुश करना चाहती हैं, तो आप उन्हें रूम को डेकोरेट करने का प्लान कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे डेकोरेशन आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम बजट और आसानी से सजा सकती हैं।

मदर्स डे पर ऐसे सजाएं मां का रूम

भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम सभी शायद ही कभी उनके बारे में सोचते हैं। लेकिन वह अकेले हमारे लिए 24 घंटे एक पैर से खड़ी रहती है। हल्की खांसी आने पर भी वह रात भर जाग जाती है। ऐसे में मां को खास महसूस कराने के लिए आप उनके रूम को डेकोरेट कर सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि इस मदर्स डे पर मां को कुछ ऐसा गिफ्ट मिले जो उनके दिल को छू जाए तो उनके मनपसंद कलर और उनकी पसंदीदा चीजों से कमरे को सजा सकती हैं। नीचे देखिए डेकोरेशन आइडियाज

फूलों से सजाएं मां का कमरा

Room Decoration Ideas

कमरे को सजाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कोशिश करें कि मां को जो फूल पसंद हो उन्हीं से कमरे को डेकोरेट करें। फूल की लड़ी बनाकर मिरर प्लेस, अलमारी और मेन गेट को सजा सकती हैं। इसके अलावा आप फूलों को छोटी-छोटी टोकरी या बास्केट में रखकर बेड या साइट टेबल पर रखकर सजा सकती हैं। इसके साथ ही एक मैसेज या किसी गाने को भी सिलेक्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मदर्स डे पर मां को देने के लिए अभी से तैयार करें ये हैंडमेड गिफ्ट्स, देखते ही चेहरे पर आएगी प्‍यारी मुस्‍कान

फेयरी लाइट्स

motherday decoration ideas

फूल के अलावा रूम को डेकोरेट करने के लिए आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मदद से रूम में मदर्स डे और बेस्ट विशेज लिख सकती हैं। साथ ही फेयरी लाइट्स को टेबल के किनारे लगाकर बीच में फूलों का गुलदस्ता रखते हुए भी कमरे को सजा सकती हैं।

फोटो कोलाज से दें कमरे को लुक

मदर्स डे पर मां को खास महसूस कराने के लिए आप मां की यादगार पलों का कोलाज बनाकर रूम में लगा सकती हैं। इसके अलावा आप हैंगिंग फोटो कोलाज भी बनवा कमरे की बेड साइड वाली वाल पर लगा सकती हैं।

बैलून से डेकोरेट करें मां का रुम

Mother's Day Room Decoration

कमरे को सजाने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बैलून की मदद से दीवार पर हैप्पी मदर्स डे या लव यू मैम बनाएं। इसके साथ ही बचे हुए गुब्बारे को कमरे या बेड पर फैला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day Gifting: मदर्स डे पर अपनी मां को तोहफे में दें ये चीजें, करें इन्हें अपने बजट में कस्टमाइज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP