herzindagi
how to decorate temple with green theme

Green Theme Decoration Idea: हरियाली तीज के मौके पर ऐसे डेकोरेट करें मंदिर और घर

Hariyali Teej 2024: 07 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण करती है। ऐसे में इस बार आप अपने घर की सजावट भी ग्रीन थीम पर कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 19:22 IST

Hariyali Teej Decoration Idea: सावन का महीना शिव भक्त के लिए बेहद ही खास होता है। महिलाएं और पुरुष भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही इस महीने विभिन्न प्रकार के व्रत-त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिसमें से एक है हरियाली तीज। यह दिन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज का शुभ अवसर 07 अगस्त को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इसके अलावा अधिकतर लोग इस दिन घर और मंदिर की सजावट कर सुहागन औरतों को बुलाती हैं। अगर आप भी अपने घर पर हरियाली तीज का उत्सव मना रही है, तो ग्रीन थीम पर अपने घर, मंदिर और झूले को सजा सकती हैं।

हरियाली तीज पर करें ग्रीन थीम पर सजावट (How To Decorate Home For Hariyali Teej With Green Theme)

How To Decorate Home For Hariyali Teej  With Green Theme

हरियाली तीज के खास मौके पर आप घर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर को आम, केला पत्ती की डेकोरेशन कर सकती हैं। अगर आपके घर में ताजे पत्ते हैं, तो आप उसका उपयोग करें। अगर नहीं है तो आप बाजार में मिलने वाले नकली पत्तों का भी इस्तेमाल कर घर की दीवारों को सजाएं। साथ ही मंदिर वाली जगह को भी कवर करें।

इसे भी पढ़ें-हरियाली तीज के दिन घर के मुख्य द्वार पर लगाएं इन चीजों की छाप, वैवाहिक जीवन की नकारात्मकता होगी दूर

दरवाजों पर करें केले के पत्ते से सजावट (How to Decorate Main Door For Hariyali Teej)

How to Decorate Main Door For Hariyali Teej with banana leaf

पूजा-पाठ और शुभ कार्य के मौके पर अक्सर लोग केला और आम की पत्तों का उपयोग करते हैं। ऐसे में आप केले के दो पत्तों को तोड़कर लाएं और उन्हें दरवाजों के किनारे पर लगाकर बांधें। इसके साथ ही मुख्य द्वार के बीच में रंगोली बनाएं।

गेंदे और आम पत्तों से करें सजावट(Green Leaf Theme Decoration Idea)

How To Decorate House With Toran

अगर आपको केला पत्ता लगाने में परेशानी हो रही हैं, तो आप गेंदा के फूल और आम पत्तों की तोरण का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सुई धागे की मदद से तोरण बनाएं। अब मुख्य द्वार के ऊपर और मंदिर के बाहर इसे बांधे।

झूले की ऐसे करें सजावट (Jhula Decoration Idea With Green Theme With Mango and Banana Leaf)

Jhula Decoration Idea For Hariyali Teej

हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं का झूला झूलने की परम्परा है। ऐसे में आप झूले को सजाकर उसे एक अलग रूप दे सकते हैं। इसके लिए पीले फूल और हरी पत्ती की मदद से किनारे को लपेंटे।

इसे भी पढ़ें-हरियाली तीज के दिन पूजा थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Ai

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।