Hariyali Teej Decoration Idea: सावन का महीना शिव भक्त के लिए बेहद ही खास होता है। महिलाएं और पुरुष भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही इस महीने विभिन्न प्रकार के व्रत-त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिसमें से एक है हरियाली तीज। यह दिन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज का शुभ अवसर 07 अगस्त को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इसके अलावा अधिकतर लोग इस दिन घर और मंदिर की सजावट कर सुहागन औरतों को बुलाती हैं। अगर आप भी अपने घर पर हरियाली तीज का उत्सव मना रही है, तो ग्रीन थीम पर अपने घर, मंदिर और झूले को सजा सकती हैं।
हरियाली तीज पर करें ग्रीन थीम पर सजावट (How To Decorate Home For Hariyali Teej With Green Theme)
हरियाली तीज के खास मौके पर आप घर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर को आम, केला पत्ती की डेकोरेशन कर सकती हैं। अगर आपके घर में ताजे पत्ते हैं, तो आप उसका उपयोग करें। अगर नहीं है तो आप बाजार में मिलने वाले नकली पत्तों का भी इस्तेमाल कर घर की दीवारों को सजाएं। साथ ही मंदिर वाली जगह को भी कवर करें।
इसे भी पढ़ें-हरियाली तीज के दिन घर के मुख्य द्वार पर लगाएं इन चीजों की छाप, वैवाहिक जीवन की नकारात्मकता होगी दूर
दरवाजों पर करें केले के पत्ते से सजावट (How to Decorate Main Door For Hariyali Teej)
पूजा-पाठ और शुभ कार्य के मौके पर अक्सर लोग केला और आम की पत्तों का उपयोग करते हैं। ऐसे में आप केले के दो पत्तों को तोड़कर लाएं और उन्हें दरवाजों के किनारे पर लगाकर बांधें। इसके साथ ही मुख्य द्वार के बीच में रंगोली बनाएं।
गेंदे और आम पत्तों से करें सजावट(Green Leaf Theme Decoration Idea)
अगर आपको केला पत्ता लगाने में परेशानी हो रही हैं, तो आप गेंदा के फूल और आम पत्तों की तोरण का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सुई धागे की मदद से तोरण बनाएं। अब मुख्य द्वार के ऊपर और मंदिर के बाहर इसे बांधे।
झूले की ऐसे करें सजावट (Jhula Decoration Idea With Green Theme With Mango and Banana Leaf)
हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं का झूला झूलने की परम्परा है। ऐसे में आप झूले को सजाकर उसे एक अलग रूप दे सकते हैं। इसके लिए पीले फूल और हरी पत्ती की मदद से किनारे को लपेंटे।
इसे भी पढ़ें-हरियाली तीज के दिन पूजा थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik, Ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों