Which Teej is celebrated in Bihar

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन घर के मुख्य द्वार पर लगाएं इन चीजों की छाप, वैवाहिक जीवन की नकारात्मकता होगी दूर

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली हरियाली तीज इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। हरियाली तीज के दिन एक छोटा सा उपाय करने से वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।   
Editorial
Updated:- 2024-07-31, 15:31 IST

पंचांग के अनुसार, साल में तीन बार तीज का पर्व मनाया जाता है। इन्हीं में से एक है सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली हरियाली तीज जो इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हरियाली तीज के दिन एक छोटा सा उपाय करने से वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बन सकते हैं। आइये जानते हैं इस छोटे और सरल उपाय के बारे में।   

हरियाली तीज 2024 घर के मुख्य द्वार पर लगाएं हल्दी की छाप 

Teej  date

हरियाली तीज के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी की छाप भी लगानी चाहिए। हल्दी में न सिर्फ नकारात्मकता को दूर करने की शक्ति होती है बल्कि हल्दी के प्रभाव से सकारात्मकता बढ़ने लगती है और गुरु ग्रह मजबूत होते हैं। इसलिए हरियाली तीज के दिन हल्दी की छाप मुख्य द्वार पर अवश्य लगानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन पूजा थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल

हरियाली तीज 2024 घर के मुख्य द्वार पर लगाएं मेहंदी की  छाप 

सुहाग के सामान में मेहंदी का भी एक स्थान होता है। हरियाली तीज के दिन श्रृंगार करने से पूर्व सुहागिन महिलाएं पति के नाम की मेहंदी हाथों में रचाती हैं। ऐसे में अगर उसी मेहंदी की छाप घर के मुख्य द्वार पर सुहागिन स्त्री द्वारा लगाई जाए तो इससे वैवाहिक जीवन में मौजूद नकारात्मकता खत्म होने लगती है।   

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर मेहंदी से ऐसे लिखें हाथों पर पति का नाम, वैवाहिक जीवन में बढ़ेगा प्यार

हरियाली तीज 2024 घर के मुख्य द्वार पर लगाएं कुमकुम की छाप 

Teej festival

कुमकुम का रंग लाल होता है और इसका संबंध मंगल ग्रह से होता है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने का काम मंगल ग्रह का होता है। ऐसे में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से अपने हाथों की छाप बना सकती हैं। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते है कि आखिर हरियाली तीज के दिन घर के मुख्य द्वार पर किन चीजों की छाप सुहागिन महिलाओं द्वारा लगाने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi     

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;