How To Make a Friendly Relationship With Mother in Law: सास-बहू का रिश्ता बहुत प्यारा होता है, लेकिन अगर इस रिश्ते में थोड़ी-सी भी कड़वाहट आ जाए, तो ये पेचीदा भी हो सकता है। अगर सास और बहू के बीच का रिश्ता अच्छा ना हो, तो रोज की बहस से मेंटल हेल्थ भी खराब हो सकती है। इससे रिश्ता और भी ज्यादा खराब हो जाता है। ऐसे में एक बहू के तौर पर आपको बहुत ही स्मार्टली डील करना होगा। इस तरह से आप अपनी सास के साथ बिगड़ते रिश्ते को ठीक कर सकते हैं।
सास के साथ अपने रिश्ते को ठीक करने के लिए आप कुछ स्मार्ट रिलेशनशिप टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका आपकी सास के साथ रिश्ता बेहतर हो सकता है। अगर आपका आपकी सास के साथ बात-बात पर झगड़ा हो जाता है, तो आपको अपने रिश्ते को इन 5 तरीकों से हैंडल करना चाहिए? आइए जानें, सास से बार-बार झगड़ा होने पर क्या करें?
शांति से बनाएं दूरी
अगर आपकी सास आपको बात-बात पर ताना मारती है और बुराई करती हैं, तो आपको उनसे इमोशनली दूरी बनानी चाहिए। उनसे ऐसी कंडीशन में बहस बिल्कुल ना करें। उनसे आराम से बातचीत करने की कोशिश करें। मुस्कुराकर उनकी बुरी बातों को टाल दें। इससे आपका रिश्ता सही बना रहेगा।
लिमिटेड बातचीत करें
अगर आपको लगता है कि किसी बात पर आप दोनों की लंबी बहस हो सकती है, तो उस पर लिमिटेड बात करें। कोशिश करें, ऐसे में कुछ ना बोलें। इससे बात आगे नहीं बढ़ेगी और लड़ाई कम होगी।
सही ढंग से कहें अपनी बात
अगर आपको अपनी सासू मां की कोई बात बहुत गलत लगती है, तब आपको उनसे सही तरीके से अपने मन की बात कहनी चाहिए। इससे उन्हें समझ आएगा कि आपके आत्म-सम्मान पर ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।
अपनी खुशी को भी रखें ख्याल
अगर आपकी सास आपसे बहुत ही ज्यादा नेगेटिव बिहेवियर करती है, तो उनसे दूरी बनाएं। अपनी खुशी का भी पूरा ख्याल रखें, वरना रोज-रोज की किचकिच से आप स्ट्रेस में आ सकती हैं। ऐसे में खुद को नई चीजों में बिजी रखें।
परिवार के साथ बैठकर बात करें
अगर आपके दोनों के बीच की अनबन हद से ज्यादा बढ़ चुकी है, तो आपको परिवार के सामने बैठकर बात करनी चाहिए। आपको रिश्ते में आ रही परेशानियों को सुलझाने पर फोकस करना चाहिए।
यह भी देखें- दिल खोल कर सास करेंगी आपसे प्यार, बस इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों