क्या फैमिली प्रेशर में शादी कर रहा है पार्टनर? इस तरह कर सकती हैं डील

अरेंज मैरिज में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि फैमिली प्रेशर में आकर लोग शादी के लिए हां कर देते हैं। जिसकी वजह से शादी के बाद कपल के बीच परेशानियां आती हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी फैमिली प्रेशर में शादी कर रहा है, तो यहां हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इस सिचुएशन को डील कर सकती हैं। 
handling arranged marriage pressure

भारतीय समाज में शादी एक पवित्र बंधन माना गया है, जो दो लोगों को एक साथ जोड़ता है और जीवनभर साथ रखता है। लेकिन, यह बंधन तब कमजोर हो जाता है जब रिश्ते की शुरुआत किसी शर्त या दबाव से होती है। अरेंज मैरिज में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि परिवार के दबाव या इमोशनल ब्लैकमेल की वजह से पार्टनर शादी के लिए हां कर देता है। लेकिन, उसके दिल और दिमाग में रिश्ते को लेकर किसी तरह की क्लेरिटी नहीं होती है। ऐसे में वह खुद उलझन में रहता है कि वह रिश्ता निभा पाएगा भी या नहीं। यह उलझन तब ज्यादा खतरनाक हो जाती है, जब वह खुलकर अपने मन की बात नहीं रख पाता है।

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर सोशल या फैमिली प्रेशर में शादी कर रहा है, तो यह आगे चलकर आपके रिश्ते के लिए चिंता की बात हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसे रिश्ते में फीलिंग्स की जगह मजबूरी ले लेती है और यही रिश्ते में दरार की वजह भी बन जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस सिचुएशन को समझदारी के साथ हैंडल करें। आइए, यहां जानते हैं कि आप किन तरीकों से इस सिचुएशन को हैंडल कर सकते हैं।

फैमिली प्रेशर में शादी कर रहा है पार्टनर तो ऐसे करें सिचुएशन हैंडल

डायरेक्ट बात-चीत करें

direct communication need in arrange marriage

अगर पार्टनर शादी से पहले मिलने से बच रहा है, बात नहीं करता है, लिमिटेड बोलता है या समय-समय पर आपको रिश्ता तोड़ने के लिए उकसाता रहता है तो आप इनसे समझ सकती हैं कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है या वह अरेंज मैरिज में फैमिली प्रेशर झेल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप सीधा-सीधा बात करें और पूछें कि क्या वह यह शादी अपनी मर्जी से कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले आपके रिश्ते में सच्चाई है या सिर्फ दिखावा? इन 7 सवालों से करें परख

समय और स्पेस दें

सीधी बातचीत में समझें कि पार्टनर का क्या कहना है। अगर पार्टनर फैमिली प्रेशर की बात से इंकार कर रहा है, तो उसे थोड़ा समय और स्पेस दें। हो सकता है कि वह नए-नए रिश्ते में झिझक रहा हो। हालांकि, उनसे रेगुलर मिलने और बातचीत करने का प्रयास करते रहें।

जल्दबाजी में न लें फैसला

अरेंज मैरिज के मामलों में अक्सर लोग चट मंगनी और पट ब्याह करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन, ऐसा करने से बचना चाहिए। आज के समय को देखते हुए रिश्ता पक्का करने से पहले लड़का और लड़की, दोनों को मिलने और बातचीत का समय देना चाहिए। जिससे वह अपने रिश्ते और भविष्य को लेकर बात कर सकें।

थर्ड पार्टी काउंसलिंग

कई बार पार्टनर परिवार के प्रेशर में बात करने से झिझकता है। ऐसे में अगर आपको थोड़ा-सा भी डाउट रहे तो थर्ड पार्टी काउंसलिंग भी ले सकती हैं। थर्ड पार्टी काउंसलिंग में आप फैमिली या किसी प्रोफेशनल रिलेशनशिप काउंसर की मदद ले सकती हैं। यह आगे चलकर रिश्ते में आने वाली परेशानियों से बचा सकता है।

इन संकेतों से पहचानें पार्टनर पर है शादी के लिए फैमिली प्रेशर

बातचीत न करना

regular fights before marriage

अगर पार्टनर अपने मन से शादी कर रहा होगा, तो वह आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेगा। आपको खाने में क्या पंसद है से लेकर आप एसी कितने टेंपरेचर पर करके सोती हैं तक। वहीं, अगर वह बेमन से रिश्ते में जुड़ रहा होगा तो वह बातचीत करने से बचने की कोशिश कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन 7 वजहों से पति-पत्नी करते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया राज

गुस्सा आना

शादी और फ्यूचर की बात करने पर पार्टनर का गुस्सा होना या चिढ़ जाना भी एक संकेत हो सकता है। इस तरह के संकेतों की अरेंज मैरिज में पहचान करना आपके लिए जरूरी हो सकता है।

कमियां गिनाना

अगर बात-बात पर आपका पार्टनर अपनी या आपकी कमियां गिना रहा है। तो हो सकता है कि वह चाहता हो कि आप खुद बुरा मानकर रिश्ते के लिए इनकार कर दें। ऐसे में आपको बहुत सोच-समझकर फैसला लेना होगा। साथ ही अपने पार्टनर से खुलकर बात करने के लिए भी तैयार रहना होगा।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP