herzindagi
easy ways to clean winter clothes

बिना धोए करनी है सर्दियों में कपड़ों की सफाई तो इन टिप्स की लें मदद

सर्दियों में कपड़ों की सफाई करने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स की मदद लेनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 19:15 IST

सर्दियों में कपड़ों को सुखाने में काफी दिक्कत आती हैं। ऐसे में कई लोग लंबे समय तक अपने कपड़ों को साफ नहीं करते हैं। हालांकि काफी कम लोग जानते हैं कि कपड़ों को बिना धोए भी साफ किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने कपड़ों को बिना धोए साफ कर सकती हैं। 

ड्राई क्लीन करें

कपड़ो को ड्राई क्लीन करके भी आप बिना धोए साफ कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास ड्राई क्लीनर होना चाहिए। बार- बार कपड़ों को बाहर से ड्राई क्लीन करवाना महंगा हो सकता है। आप चाहे तो खुद भी ड्राई क्लीनर खरीदके अपने कपड़ो की सफाई कर सकती हैं। इसके साथ ही आपके कपड़े की सुकरन भी निकल जाएगी। 

दाग वाली जगह को साफ करें

how can you dry your clothes

अगर धूप नहीं निकल रही हैं तो आपको पूरे कपड़ों को धोने की जरूरत नहीं है। केवल उन हिस्सों की सफाई करें जहां दाग लगा हो। ऐसे में आपके कपड़े साफ भी हो जाएंगे और इसे धोने की जरूरत भी नहीं होगी। बेकिंग सोडा की मदद से दाग वाली जगह को साफ करें। इससे दाग मिनटों में निकल जाता है। 

इसे भी पढ़ें: गीले कपड़ों की वजह से पूरा कमरा हो गया बदबूदार, तो करें बस यह उपाय

धूप दिखाएं

अपने कपड़ों को आपको धूप दिखाते रहना चाहिए। अगर आप सर्दियों में लंबे समय तक कपड़ो की सफाई नहीं कर रही हैं तो आपको अपने कपड़ों को धूप जरूर दिखाना चाहिए। इससे कपड़ों से गंदगी निकल जाती हैं। इतना ही नहीं, बिना धोए कपड़े साफ भी हो जाते हैं। (पानी की टंकी लीक कर रही है तो ऐसे करें फिक्स)

इसे भी पढ़ें: इन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू, दूर करने के लिए अपानएं ये हैक्स

जींस कैसे करें साफ

जींस का फैब्रिक मोटा होता है। यह ठंड के दिनों में जल्दी सूखता नहीं हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि जींस को मिनटों में साफ कर लें तो आपको इसे खुल जगह पर झटकना चाहिए। ताकि इसमें मौजूद गंदगी निकल जाएं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

 

 

Image Credit - Instagram 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।