पानी की टंकी में जम गई है गंदगी? इस 1 घोल से बिना अंदर घुसे करें साफ...नहीं लगेगी ज्यादा मेहनत

How To Clean Water Tank at Home Without Entering Inside: पानी की टंकी का इस्तेमाल रोजाना होता है, लेकिन इसकी सफाई करना लोग सालों-साल भूल जाते हैं। टंकी की सफाई ना करने पर उसमें मिट्टी और काई की मोटी परत जम जाती है। ऐसे में पानी के दूषित होने का खतरा बढ़ जाता है। टंकी की सफाई के लिए आप एक घोल तैयार कर सकते हैं। आइए जानें, पानी की टंकी कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-02, 17:59 IST
How To Clean Water Tank at Home Without Entering Inside

How To Clean Dirty Water in a Tank Naturally: घर में ज्यादा पानी स्टोर करने के लिए टंकी का इस्तेमाल किया जाता है। रोजाना की जरूरतों के लिए इसमें पानी स्टोर करना जरूरी होता है, लेकिन इसकी सफाई लोग सालों-साल नहीं करते। बहुत से लोग सोचते हैं पानी भरने वाली चीज की भला क्या सफाई करना, लेकिन पानी के साथ कई बार मिट्टी और गंदगी भी टंकी में भर जाती है। इसकी वजह से टंकी बहुत ही गंदी हो जाती है। टंकी में धूल-मिट्टी, काई और क्लोरीन वॉटर के निशान बन जाते हैं।

गंदे पानी से घर के काम करना और उसे पीना काफी हानिकारक हो सकता है। टंकी की समय रहते सफाई बहुत ही जरूरी होती है। अक्सर बड़ी-बड़ी टंकियों की सफाई करने से लोग डरते हैं और उसमें घुसने के टेंशन के चलते भी उसे साफ नहीं करते। ऐसे में आप एक घोल की मदद से बिना टंकी में घुसे ही उसे साफ कर सकते हैं। आइए जानें, टंकी में बिना घुसे सफाई कैसे करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • स्क्रबर
  • ब्लीचिंग पाउडर
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर

टंकी की सफाई के लिए घोल कैसे बनाएं?

How to make a solution for cleaning the tank

टंकी की सफाई करने के लिए सबसे पहले उसमें मौजूद सारा गंदा पानी बाहर निकाल लें। इसके बाद टंकी में 1 बाल्टी साफ पानी डालें। इसी पानी में ढेरा सारा ब्लीचिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और सिरका डाल दें। इन सभी चीजों को पानी में अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से टंकी की सफाई वाला घोल तैयार हो जाएगा। इससे काई और कीचड़ की पकड़ कमजोर हो जाएगी और उन्हें साफ करना आसान हो जाएगा।

पानी की टंकी की सफाई कैसे करें?

How to clean the water tank

पानी को टंकी को साफ करने के लिए तैयार किए गए घोल को एक लंबे हैंडल वाले स्क्रबर की मदद से पूरी टंकी में फैला दें। इसे लागतर टंकी का ढक्कन 15-20 मिनट के लिए बंद कर दें। बाद में इसे फिर से एक बार लंबे हैंडल वाले स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। अब इसे पानी की मदद से 2-3 बार साफ करें। इस तरह से आपकी टंकी बिना अंदर घुसे ही पूरी तरह साफ हो जाएगी। इसे अच्छे से सूखने दें। सूखने के बाद ही टंकी में दोबारा पानी भरें। हर महीने में एक बार इस घोल से टंकी की सफाई करें।

यह भी देखें- पानी की टंकी का रंग आखिर ज्यादातर क्यों होता है काला या सफेद? जानें सामान्य या कोई खास है कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP