घर की दीवारें आईने की तरह होती हैं जो बहुत कुछ दिखा जाती हैं। एक बार घर की दीवार पर किसी तरह का दाग लग जाए, तो वह आपको ही खलने लगता है। उस दाग का अस्तित्व ही आपकी पूरी हाइजीन और घर की सफाई पर सवाल उठाने लगता है, लेकिन बेचारा मिडिल क्लास मानुष क्या करे क्योंकि दीवारों को रोज-रोज पेंट करवाना उसके बस की बात नहीं है। अब ऐसे में उसे इसी दाग के साथ जीना पड़ता है। इसे साफ करने के लिए भी तो थोड़ी मेहनत करनी ही होगी, लेकिन क्या करें इतना आसान तो वह भी नहीं है।
अगर आपके घर की दीवारों में बी ऐसे दाग हैं या धूल मिट्टी लगी हुई है, तो क्यों ना कुछ ऐसे ट्रिक्स देखे जाएं जिनकी मदद से यह आसानी से साफ हो जाएं।
सबसे पहले हटाएं दीवारों की धूल
अगर आपकी दीवारें लंबे समय से साफ नहीं हुई हैं, तो उनमें धूल जम गई होगी। आप इसे फ्लैट वाइपर (जिसे प्लोर क्लीन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, इसका नोजल हॉरिजॉन्टल होता है वर्टिकल नहीं) की मदद से साफ कर सकती हैं। फ्लैट वाइपर में एक डस्टिंग क्लॉथ टेप की मदद से लगा लें। अब इसे अपनी दीवारों पर घुमाएं। दरअसल, दीवारों पर जमी हुई धूल हमें यूं ही नहीं दिखती, लेकिन जब इसे साफ कर दिया जाता है, तो दीवारें ज्यादा शाइनी लगती हैं और कमरे में लाइटिंग भी ज्यादा ब्राइट लगती है।
आप तीन-चार महीने में एक बार जरूर दीवारों पर जमी हुई धूल को साफ कर लिया करें।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून में दीवार से गिरती पपड़ी को छुपाने के हैक्स
दीवारों पर लगे तेल या ग्रीस के दाग कैसे हटाएं?
सिर में तेल लगाकर अगर कोई दीवार पर टिक गया है, तो दीवार गंदी हो ही जाएगी। कई बार अनजाने में ही सही हम दीवारों को गंदा कर देते हैं और उनमें दाग लगा देते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप ये ट्रिक्स अपना सकती हैं।
सबसे पहले बाल्टी में गर्म पानी ले लीजिए। अब इसमें थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालिए। अब इसमें माइक्रोफाइबर कपड़े को डुबोएं और फिर इसे अपने फ्लैट वाइपर में लगाएं। ध्यान रखें कि आपको कपड़े को ठीक से निचोड़ लेना है। कपड़े में ज्यादा पानी रह गया, तो दीवारों के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है।
दीवारों पर लगे जिद्दी दागों को कैसे छुड़ाएं
कई बार दीवारों पर काले और भूरे रंग के ऐसे दाग लग जाते हैं जिन्हें बिना पेंट खराब किए निकाला नहीं जा सकता है।
क्या करें?
सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप पानी डालें और उसमें 1/4 कप फैब्रिक सॉफ्टनर डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें ताकि कंसिस्टेंसी सही रहे।
अब इस सॉल्यूशन में माइक्रोफाइबर क्लॉथ डुबोएं और फिर उसे थोड़ा सा निचोड़ कर कपड़े की मदद से उसे साफ करें। इसे एक ही जगह पर बहुत ज्यादा ना रगड़ें वर्ना दीवार के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून से पहले दीवारों को सीलन से बचाने के लिए करें ये इंतजाम
पेन या पेंट को साफ करने के लिए क्या करें?
कई बार बच्चे खेलते-खेलते दीवार पर पेन या फिर पेंट जैसा कुछ लगा देते हैं। उसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिस जगह दाग लगा है वहां टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट छोड़ दें। इसके बाद आप उसे ठीक से माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से साफ करें। चाहें, तो कपड़े को ऊपर बताए गए सॉल्यूशन से थोड़ा सा गीला कर लें। यह ट्रिक आपकी दीवारों को साफ करने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है।
यहां पर एक बात जरूर जान लीजिए कि अगर आपके घर की दीवारें ज्यादा गंदी हो रही हैं, तो हर दाग इस ट्रिक से नहीं जाएगा। यह नॉर्मल DIY ट्रिक है जिसे जादू ना समझिए। इस ट्रिक से सीलन भरी दीवार पर भी ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि उस दीवार का डिस्टेम्पर पहले से ही खराब हो चुका है और उसे अब ज्यादा छेड़ा नहीं जा सकता है।
सीलन भरी दीवारों का प्लास्टर निकलवा कर उन्हें दोबारा पुट्टी के साथ रिपेयर करवाने की ही जरूरत होती है। सीलन से भरी दीवार आपके घर के लिए भी अच्छी नहीं है और हाइजीन के हिसाब से भी सही नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है, तो उसे रिपेयर करवाने के बारे में सोचिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों