Cleaning Tips: गंदे घर को साफ कैसे किया जाए, यह सवाल लगभग हर व्यक्ति के मन में आता है। बहुत बार हमारे पास ऑफिस और ऐसे ही ढेर सारे काम होते हैं जिस वजह से सफाई करना का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं गंदे घर को साफ करने के आसान हैक्स।
गंदे घर को साफ करने के लिए जरूरी है कि आप एक साथ पूरे घर को बिना ब्रेक लिए एक साथ चमका दें। जैसे अगर आप कमरा साफ कर रहे हैं तो सबसे पहले एक्स्ट्रा सामान को एक कोने में रख दें। बेडशीट बिछा दें। फिर डस्टिंग कर पूरे घर में झाड़ू-पोछा लगा दें। इस ट्रिक से पूरे घर को कुछ मिनटों में साफ किया जा सकता है।
इसे भी पढे़ंः सफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें
घर को जल्दी साफ करने के लिए जरूरी है कि आप हर कार्य को रोजाना ना करें। जैसे एक दिन आप कवर्स बदलें और दूसरे दिन डस्टिंग करें। ऐसा करने से आपका घर का काम समय में पूरा हो जाएगा। जरूरी नहीं है कि सफाई के हर स्टेप को रोज फॉलो किया जाए।
घर साफ करने आप सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1 गिलास पानी गर्म करना है। अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब 3-4 चम्मच सिरका मिलाएं। डस्टिंग करने के लिए इस लिक्विड को यूज करने पर आसानी से जिद्दे से जिद्दी दाग हट जाएंगे।
इन सभी टिप्स के अलावा जरूरी है कि आप बाथरूम को भी क्लीनर से साफ करें। डिटर्जेंट के घोल से टाइल्स जल्दी से जल्दी साफ हो जाती हैं। बाथरूम को साफ करने के बाद वाइपर से पूरे बाथरूम को सुखाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढे़ंः Cleaning Tips: ऐसे करें तकिए की सफाई चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।